Air Pollution: दिल्ली में बाहरी वाहनों की इंट्री पर बैन, दिल्ली सरकार ने लिए 5 बड़े फैसले

नई दिल्ली | दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में वायु में प्रदुषण स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है. इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने आवश्यक सेवाओं में शामिल वाहनों को छोड़कर दिल्ली में सभी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए बुधवार से एक हजार CNG बसों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

pollution delhi

पुराने पेट्रोल-डीजल वाहनों पर होगी कार्रवाई

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल की गाड़ियों की सूची यातायात विभाग ने पुलिस को सौंप दी है ,जिसको लेकर अब कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

21 नवंबर तक निर्माण कार्यों पर रोक

मंत्री गोपाल राय ने बताया कि निर्माण कार्यों पर रोक को आगामी 21 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर में धूल के कण वायु प्रदुषण को बढ़ावा दे रहे हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

इसके अलावा सरकारी विभागों के लिए 21 नवंबर तक शत-प्रतिशत वर्क फ्राम होम जारी रहेगा. स्कूल-कालेज अगले आदेश तक बंद रहेगें.

PUC को लेकर अभियान होगा सख्त

दिल्ली में पेट्रोल पंपों पर चल रहे PUC अभियान में और सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत अगर कोई वाहन चालक बिना प्रदुषण प्रमाण-पत्र के पाया गया तो उसका 10 हजार रुपए का चालान काटा जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

13 हॉट स्पॉट पर लगेगी फायर ब्रिगेड की वाटर मशीनें

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में अभी 372 वाटर स्प्रिंकलिंग टैंक चल रहे हैं. पानी का अधिक छिड़काव सुनिश्चित करने के लिए 13 हॉट स्पॉट पर फायर ब्रिगेड की वाटर मशीनें लगाई जाएंगी. उद्योगों में केवल गैस के उपयोग की अनुमति होगी, प्रदूषित ईंधन का उपयोग करते पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit