नई दिल्ली | बैंक कर्मचारियों की काफी लम्बे समय से की जा रही मांग शायद इस साल पूरी हो सकती है. दरअसल, बैंक कर्मचारियों द्वारा सप्ताह में 2 दिन की छुट्टी को लेकर पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. इसके अलावा, दिसंबर 2023 में भी भारतीय बैंक संघ के बीच एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर समझौता हुआ था. इसमें प्राइवेट बैंक और बैंक यूनियन दोनों शामिल हुए थे.
सरकार से नहीं मिली थी मंजूरी
इसके तहत, फाइव डे वर्किंग का प्रस्ताव पेश किया गया था, लेकिन यह सरकार से मंजूर नहीं हो पाया था. इसके बाद, आईबी और बैंक यूनियनो ने एक ज्वाइंट नोट पर 8 मार्च 2024 को भी हस्ताक्षर किए थे. इसमें शनिवार- रविवार की छुट्टी के अलावा फाइव डे वीक वर्किंग को रूपरेखा देने का काम किया गया था. आईबी और बैंक यूनियन की सहमति के बावजूद सरकार की तरफ से निर्णय लिया जाना बाकी है.
फोरम ने आश्वासन देते हुए कहा है कि ऐसा हो जाने से कस्टमर सर्विस के घंटे में कमी नहीं होगी. बैंक कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गई कि इसी साल के अंत में या साल 2025 की शुरुआत में सरकार नोटिफिकेशन जारी कर सकती है.
यह होगा बैंक खुलने और बंद होने का समय
अगर सरकार द्वारा 5 दिन वर्किंग को हरी झंडी दे दी जाती है, तो रोज होने वाले काम के घंटे में 40 मिनट बढ़ाये जा सकते हैं. ऐसा हो जाने के बाद बैंक खुलने का समय सुबह 9:45 से शाम 5:30 तक हो जाएगा. वर्तमान समय में बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है. साल 2015 से बैंक यूनियनों द्वारा शनिवार और रविवार को छुट्टी की मांग की जा रही थी. आरबीआई और सरकार द्वारा आईबीए के साथ सहमति व्यक्त की गई और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी के रूप में मान्यता दे दी गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!