होली पर तत्काल कन्फर्म टिकट पाने का ये है सबसे आसान तरीका, ट्रेन में झटपट मिलेगी सीट

नई दिल्ली | होली पर्व पर देशभर के दूसरे शहरों में नौकरी या व्यवसाय करने वाले लोग घर जाने के लिए बेताब हो रहे हैं, लेकिन कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. तत्काल बुक करने के प्रयास में भी सफल नहीं हो पा रहे हैं, तो हम आपको यहां तत्काल कन्फर्म टिकट पाने का एक आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं.

Ticket Railways

भीड़ पर निर्भर करता है तत्काल कोटा

ट्रेनों में तत्‍काल कोटा कोच की क्षमता के अनुसार, 5 प्रतिशत से लेकर 30% तक होता है. यानि किसी कोच में 72 सीटें हुई तो उसमें करीब 4 सीटों से लेकर 21 सीटों का तत्‍काल कोटा होता है. यह निर्भर जोन पर करता है. जोन भीड़ के अनुसार, तत्‍काल कोटा तय करता है. जिस रूट पर ज्‍यादा भीड़ होगी, उसमें तत्‍काल कोटा कम और सामान्‍य ज्‍यादा तथा जिसमें कम उसमें सामान्‍य कम सीटें होंगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

ये हैं आसान तरीका

अक्सर लोग अपने फोन या लैपटॉप वाले इंटरनेट से तत्काल टिकट बुक कराने का प्रयास करते हैं. कई बार इस इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाती है, जिससे बुकिंग प्रकिया में समय लगता है. इतने समय में ही तत्काल कोटा फुल हो जाता है.

वहीं, अगर आप कैफे जाकर तत्काल टिकट बुक कराते हैं तो वहां से कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बहुत ज्यादा होती हैं क्योंकि कैफे वाले हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन रखते हैं. इसमें काफी फास्ट स्पीड होती है और बुकिंग प्रकिया एक झटके में कंपलीट हो जाती है. इस वजह से कैफे से बुकिंग कराने पर कंफर्म टिकट मिलने की संभावना लगभग सौ प्रतिशत रहती है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

रेलवे मंत्रालय के डायरेक्‍टर इनफार्मेशन एंड पब्लिकेशन शिवाजी मारुति सुतार ने बताया कि मौजूदा समय में देशभर के मोबाइल फोन में 4G और 5G इंटरनेट चल रहा है. ऐसे में तत्काल टिकट बुकिंग का आप्शन खुलते ही एक साथ लाखों लोग बुकिंग कराते हैं, जिसके चलते सर्वर धीमा हो जाता है. इसलिए कैफे से ही तत्काल टिकट बुक कराना ज्यादा बेहतर होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit