नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली- NCR में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोलकाता से वर्चुअल दुहाई होते हुए मोदीनगर उत्तर तक दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने मुरादनगर आरआरटीएस स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आरआरटीएस का काम आपने शुरू किया है और इसके उत्पाद की गुणवत्ता विश्व स्तरीय है. आज हमारे पास लगभग 906 किलोमीटर का ऑपरेशनल मेट्रो नेटवर्क है. करीब 940 किमी लाइनें बनाई जा रही हैं. आपको यह जानकर गर्व होगा कि जब बाकी 940 किमी लाइनें पूरी हो जाएंगी, तो यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मेट्रो प्रणाली होगी.
ये होंगे 17 किमी में स्टेशन
इस खंड में तीन स्टेशन हैं जिनमें मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण और मोदीनगर उत्तर में हैं. इस खंड के उद्घाटन के साथ, नमो भारत सेवाएं दिल्ली- मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक कुल 8 स्टेशनों पर 34 किमी खंड पर निर्बाध रूप से उपलब्ध होंगी. एनसीआरटीसी ने एक बयान में कहा नमो भारत ट्रेन सेवा में 17 किलोमीटर का अतिरिक्त खंड जुड़ने से दिल्ली- मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर की पहुंच बढ़ गई है. इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ी है और लोगों को आसान परिवहन उपलब्ध हुआ है.
यात्री 8 मार्च से कर सकेंगे यात्रा
एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने कहा कि उद्घाटन के बाद यात्री 8 मार्च से मुरादनगर से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली और मेरठ सेक्शन में भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाले भारत के पहले आरआरटीएस कॉरिडोर की आधारशिला मार्च 2019 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई थी. इसके बाद, परियोजना में महत्वपूर्ण प्रगति देखी गई और इसे अक्टूबर 2023 में यात्रियों के लिए खोल दिया गया. लोग काफी अब खुश हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!