SBI के करोड़ों यूजर्स को महंगाई का झटका, 75 रूपए महंगी होगी ये सर्विस

नई दिल्ली | भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने देश के 40 करोड़ ग्राहकों को महंगाई का झटका दिया है. चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब एसबीआई की इस एक सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए पहले के मुकाबले अतिरिक्त 75 रूपए खर्च करने होंगे. नए चार्जेज 1 अप्रैल 2024 से लागू हो रहे हैं.

SBI State Bank of India

SBI ने ऐलान किया है कि उसके कुछ चुनिंदा एटीएम कम डेबिट कार्ड पर अब पहले से 75 रुपए अधिक तक एनुअल मेंटिनेंस चार्ज देना होगा. यानि बैंक के कुछ डेबिट कार्ड रखना अब आपको पहले से महंगा पड़ने वाला है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

जानें किस कार्ड के लिए लगेगा कितना चार्ज

  • क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के लिए पहले 125 रुपए + जीएसटी चार्ज लगता था. अब 1 अप्रैल 2024 के बाद ये 200 रुपए + जीएसटी लगेगा.
  • युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे इमेज कार्ड के लिए अब 250 रुपए + जीएसटी देना होगा. पहले ये 175 रुपए + जीएसटी था.
  • इसी तरह प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए आपको पहले 250 रुपए + जीएसटी देने पड़ते थे, लेकिन अब 325 रुपए + जीएसटी देना होंगे.
  • प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए अब से 425 रुपए + जीएसटी का एनुअल मेंटिनेंस चार्ज देना होगा. पहले ये 350 रुपए + जीएसटी था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit