पूर्व ब्रिटिश PM टोनी ब्लेयर ने हरियाणा के सीएम खट्टर से की मुलाकात, बल्लभगढ़ को मिली 3 बड़ी सौगातें

नई दिल्ली | पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर ने नई दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. हरियाणा भवन में करीब 30 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने हरियाणा के स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार के साथ काम करने की इच्छा जताई. साथ ही दोनों के बीच मूलभूत सुविधाओं जैसे विषयों पर काम करने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई.

CM

डॉक्टरों की कमी होगी पूरी

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. हर जरूरतमंद को स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए आयुष्मान भारत योजना और चिरायु हरियाणा योजना चलाई जा रही है. कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज और एक- एक नर्सिंग कॉलेज खोल रही है, जिससे न केवल डॉक्टरों की कमी पूरी होगी बल्कि स्वास्थ्य सुविधाएं भी मजबूत होंगी.

अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी

सीएम ने कहा कि टोनी ब्लेयर फेथ फाउंडेशन के सहयोग से प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र का और विस्तार होगा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती मिलेगी. मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपनी कई योजनाओं को सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ा है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि नागरिकों को योजनाओं और सेवाओं का त्वरित लाभ मिले.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

पीपीपी की बताई विशेषताएं

सीएम ने टोनी ब्लेयर से कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी कामकाज में आईटी का प्रयोग कर एक नया प्रयोग किया है. प्रदेश में रहने वाले प्रत्येक परिवार को एक इकाई मानते हुए हमने परिवार पहचान पत्र बनाया है. इस एक दस्तावेज में परिवार के प्रत्येक सदस्य की जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, नौकरी, व्यवसाय, स्वरोजगार आदि की जानकारी दर्ज होती है.

अब हर पात्र परिवार बिना किसी कार्यालय में आए पीपीपी के माध्यम से सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से प्राप्त कर रहा है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

संबोधन की मुख्य बातें

  • बल्लभगढ़ को आज 22 करोड़ की 3 बड़ी परियोजना की सौगात.
  • महिला दिवस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर राज्य स्तरीय पुरुस्कार.
  • राजा नाहर सिंह के नाम का बल्लभगढ़ और इस इलाके में अलग इतिहास.
  • बिना भेदभाव के हर विधानसभा में विकास कराया.
  • वित्तमंत्री के नाते 1,83,000 करोड़ के बजट की घोषणा की.
  • हमारे हरियाणा की जनता मेहनतकश, बड़े राज्यों में हमारी प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा इनकम.
  • प्रति व्यक्ति जीएसटी टैक्स क्लेकशन सबसे ज्यादा, विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं.
  • गलत काम करने वालों की अवैध संपतियों पर हमनें प्रहार किया.
  • आज भी इग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने आकर हरियाणा में काम करने की बात कही.
  • पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे, ये सुनिश्चित किया.
  • परिवार पहचान पत्र के जरिये अंत्योदय के सिंद्धांत पर काम किया.
  • पात्र लाभार्थियों की पेंशन आटोमेटिक तरीके से बने ये सुनिश्चित किया.
  • 12 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए, आयुष्मान भारत योजना की विस्तार कर 29 लाख परिवारों तक चिरायु हरियाणा योजना का लाभ पहुंचाया.
  • 3 लाख तक की वार्षिक आय तक के 8 लाख परिवारों को भी 1500 रूपये वार्षिक के साथ इस योजना का लाभ देने का फैसला किया.
  • करप्शन, क्राइम और कास्ट बेस राजनीति पर प्रहार किया.
  • लोगों को उनके पैरों पर खड़ा कर उनको मजबूत करेंगे, सुशासन के जरिये विवादों का निपटारा किया.
  • कालोनियों को नियमित करने का काम हमने किया.
  • सबका साथ सबका विकास के सिंद्धांत पर चलाई सरकार.
  • पत्रकारों से बात करते हुए 3 राज्यों के चुनाव नतीजों पर बोले मुख्यमंत्री.
  • 2 राज्यों में हमें स्पष्ट बहुमत मिला, तीसरे राज्य में भी समर्थित सरकार हमारी बनेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit