नई दिल्ली | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को उर्जा और शहरी कार्य मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है. निवर्तमान शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी की मौजूदगी में मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही उन्होंने ने लगभग सभी घटकों का ब्योरा लिया. पदभार संभालने के पहले ही दिन खट्टर ने आवासीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आदेश जारी कर दिया है.
शहरों में जलभराव रोकने की योजना
नए शहरी मंत्री एवं पूर्व सीएम हरियाणा ने बारिश में शहरों में जलभराव और उसके कारण जनजीवन ठप्प हो जाने की समस्या को अपना प्रमुख एजेंडा बताते हुए अधिकारियों से इसके समाधान के लिए पूरी रूपरेखा मांगी है.
इसके साथ ही उन्होंने शहरों की स्थिति और उनकी समस्याओं का निदान करने के लिए राज्यों के स्तर पर अलग- अलग समीक्षा करने की भी बात की है. इसका मतलब है कि वह शहरी सुधार के लिए सामान्य उपायों के साथ ही अलग- अलग राज्यों के लिए पृथक एजेंडा अपना सकते हैं.
अर्बन फ्लडिंग रोकने पर जोर
मनोहर लाल मंत्रालय के प्रवक्ता राजीव जैन ने बताया कि मंत्री खट्टर ने अर्बन फ्लडिंग रोकने के लिए बड़े अभियान पर जोर दिया है. उनकी चिंता गत वर्ष पैदा हुई स्थिति को लेकर है, जब दिल्ली और गुरुग्राम समेत एनसीआर क्षेत्र के बड़े इलाकों को बाढ़ के चलते अभूतपूर्व जलभराव से लंबी समस्या झेलनी पड़ी थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!