नई दिल्ली | 15 जून से दिल्ली से मनाली जाने में 10 घंटे से ज्यादा नहीं लगेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कीरतपुर और मनाली के बीच चार लेन की प्रमुख राजमार्ग परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है. राजमार्ग को 15 जून से सार्वजनिक उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा. पहले राष्ट्रीय राजधानी और हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय हिल स्टेशन के बीच की दूरी चंडीगढ़ के माध्यम से तय करने में 14 घंटे लगते थे. हाईवे चंडीगढ़ और मनाली के बीच यात्रा के समय को भी घटाकर सिर्फ छह घंटे कर देगा.
दूरी 40 किलोमीटर होगी कम
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार, नया राजमार्ग चंडीगढ़ और मनाली के बीच की दूरी को लगभग 40 किलोमीटर कम कर देगा. पहले दोनों जगहों के बीच यात्रा करने में लगभग 10 घंटे लगते थे. NHAI ने सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने और मार्ग के साथ लगातार चट्टान गिरने और भूस्खलन के जोखिम से बचने के लिए नए चार- लेन राजमार्ग के साथ कई सुरंगें भी बनाई हैं.
पंजाब में रूपनगर जिले में स्थित कीरतपुर और हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के हिस्से नेर चौक के बीच मौजूदा सड़क लगभग 115 किमी तक फैली हुई है. इस सड़क का सबसे भीड़भाड़ वाला हिस्सा स्वारघाट और बिलासपुर के बीच का हिस्सा है. धीमी गति और भारी यातायात के कारण, वाहनों को 38 किमी के इस खंड को पार करने में अक्सर एक घंटा या उससे अधिक समय लगता है.
77 किलोमीटर होगा मार्ग
नया राजमार्ग इस पूरे खंड की दूरी को 115 किलोमीटर से घटाकर सिर्फ 77 किलोमीटर कर देगा. इसमें कम से कम पांच सुरंगें और 30 से अधिक पुल शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इन हिस्सों पर राजमार्ग निर्माण कार्य की तस्वीरें साझा की. इसमें रास्ते में बनी सुरंगों और पुलों को दिखाया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!