केन्द्रीय कर्मचारी से किसान तक, अगले कुछ दिन में करोड़ों लोगों को मिलेगी खुशखबरी

नई दिल्ली  । केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से आने वाले कुछ दिनों में किसान से लेकर केन्द्रीय कर्मचारियों तक को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. मिली जानकारी अनुसार, पीएम सम्मान किसान निधि की 11 वीं किस्त जारी होने वाली है तो वहीं केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी इजाफा हो सकता है. इसके अलावा पेंशनर्स के लिए भी राहत की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

KISAN2

बता दें कि होली पर्व के बाद सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2,000 हजार रुपए की 11 वीं किस्त किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकती हैं. बता दें कि देशभर से 12 करोड़ से ज्यादा छोटे और मझले किसान सरकार की इस स्कीम का फायदा उठा रहे हैं.

केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए एक जरुरी दिशा-निर्देश जारी किया गया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि निरंतर इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा. अगर किसान अगली किस्त बिना किसी रुकावट के पाना चाहते हैं तो 31 मार्च तक इस प्रकिया को पूरा करना होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

वहीं खबर निकलकर सामने आ रही है कि केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का भी ऐलान हो सकता है. मोदी सरकार महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी कर सकती हैं. तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 34% हो जाएगा,जो अभी 31% मिल रहा है. वहीं पेंशनर्स को भी इतनी ही राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि सरकार के इस फैसले से 50 लाख से अधिक केन्द्रीय कर्मचारियों और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स को बड़ा फायदा पहुंचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit