नई दिल्ली | केन्द्र की मोदी सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर देशभर में सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. लगातार नए एक्सप्रेसवे और हाइवे का जाल बिछाया जा रहा है जिससे कई घंटों की दूरी मात्र कुछ ही घंटों तक सिमट कर रह गई है. इसी कड़ी में लोगों को बहुत जल्द नई दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने जा रही है. इस एक्सप्रेसवे की बदौलत सफर में खपने वाला पूरा दिन कुछ ही घंटों का रह जाएगा.
6 घंटे में पहुंचेंगे कटरा
दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने पर आप नई दिल्ली से अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर की दूरी मात्र 4 घंटे में पूरी कर सकेंगे. वहीं, आप नई दिल्ली से खुद की गाड़ी में सुबह 6 बजे माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए निकलते हैं तो 12 बजे कटरा पहुंच जाएंगे. फिलहाल, इस महत्वाकांक्षी परियोजना का जोरों- शोरों से काम चल रहा है. 670 Km लंबा ये फोरलेन एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर के लिए आपस में कनेक्टिविटी तो मजबूत करेगा ही साथ ही, विकास के नए आयाम भी स्थापित करेगा.
श्रीनगर का सफर मात्र 8 घंटे में पूरा होगा
दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने पर आप सड़क मार्ग से श्रीनगर की दूरी मात्र 8 घंटे में पूरी कर सकेंगे. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली और कटरा के बीच की दूरी 727 किलोमीटर से घटकर 588 Km रह जाएगी. वहीं, दिल्ली से अमृतसर की दूरी भी घटकर 405 किलोमीटर रह जाएगी. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ था और साल 2025 तक इसके पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये रहेगा रूट
दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे हरियाणा के झज्जर जिले के निलोठी गांव के पास कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे से शुरू होता है. यह जींद, संगरूर, मलेरकोटला, लुधियाना, जालंधर और गुरदासपुर होते हुए अमृतसर और कटरा जाएगा. पंजाब के नकोदर के पास यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दो हिस्सों में बंट जाएगा.
एक हिस्सा अमृतसर की ओर और दूसरा कटरा तक का सफर तय करेगा. इस एक्सप्रेसवे के बनने से कटरा जाने के लिए कठुआ और जम्मू जाने की आवश्यकता नहीं होगी. आगे चलकर यह एक्सप्रेसवे निर्माणधीन श्रीनगर- जम्मू नेशनल हाइवे (NH- 44) से मिलेगा. ऐसा होने से दिल्ली से श्रीनगर की दूरी मात्र 8 घंटे में तय हो सकेगी.
दो फेज में हो रहा है निर्माण
इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा किया जा रहा है. पहला चरण ग्रीनफील्ड योजना के तहत दिल्ली- नकोदर- गुरदासपुर 397 किमी लंबा होगा और इसे 12 पैकेजों में बांटा गया है. वहीं, दूसरे चरण में ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड परियोजना है जो गुरदासपुर से कटरा तक 99 Km है. इसे पांच पैकेज में बांटा गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!