नई दिल्ली | इस साल दिसंबर तक दिल्ली से वडोदरा के सुगम सफर का सपना पूरा होगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिल्ली- वडोदरा खंड पर हाई- स्पीड यात्रा की तैयारी में व्यस्त है. दावा किया जा रहा है कि दिसंबर में यह दिल्ली से वडोदरा तक का 18 घंटे का सफर 10 घंटे में पूरा कर सकेगी.
फरवरी में हुआ है उद्घाटन
इस साल फरवरी में देश के सबसे लंबे दिल्ली- वडोदरा- मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले चरण का उद्घाटन किया गया है. जिसके बाद, दिल्ली और दौसा के बीच आवाजाही भी शुरू हो गई है. अब दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा का समय लगभग आधा कर दिया गया है. अब इस एक्सप्रेस वे के जरिए दिल्ली से गुजरात का सफर भी महज 10 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.
एनएचएआई दिसंबर में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के अगले चरण सोहना- वडोदरा खंड पर वाहनों की आवाजाही शुरू करेगा. साल 2024 में मार्च के बाद न सिर्फ मुंबई पहुंचना आसान हो जाएगा बल्कि गोवा तक का सफर भी सुहाना होने वाला है.
अगले महीने से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग के मुताबिक, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को मई महीने में दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी. दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए डीएनडी फ्लाईओवर के साथ लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है.
यह कालिंदी कुंज और फरीदाबाद दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे से जुड़ा होगा यानी दिल्ली से दौसा और जयपुर जाने के लिए वाहन चालकों को गुरुग्राम जाने की जरूरत नहीं होगी. उनके मुताबिक, दिल्ली- वडोदरा सेक्शन दिसंबर तक तैयार हो जाने की संभावना है. मई पूरा एक्सप्रेस वे मार्च 2024 तक तैयार होने की उम्मीद है..
चार खंडों में देरी का कारण बना भूमि अधिग्रहण
गर्ग ने कहा कि गुजरात के दाहोद जिले में पड़ने वाले खंड को छोड़कर एक्सप्रेस वे का दिल्ली- वड़ोदरा खंड इस साल दिसंबर तक तैयार हो जाएगा. प्रोजेक्ट में हो रही देरी को लेकर गर्ग ने कहा कि पहले इसे विरार तक बनाया जाना था. बाद में इसे नवी मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट तक बढ़ा दिया गया जिसके लिए महाराष्ट्र को समय पर मंजूरी मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गुजरात में भी दाहोद जिले में कई समस्याएं थीं.
इधर, झालोद क्षेत्र के आदिवासियों ने जमीन अधिग्रहण के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसे हल करने में समय लगा. मामला शांत होने के बाद काम शुरू करना पड़ा. अब जल्द ही दिल्ली में डीएनडी के माध्यम से फरीदाबाद, बल्लभगढ़, सोहना, नूंह और पलवल, अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा होते हुए गुजरात के मंदसौर, रतलाम और झाबुआ होते हुए दाहोद, लिमखेड़ा, पंचमहल, वडोदरा के लिए यात्रा भरूच, सूरत और वलसाड में राह आसान होगी.
दिल्ली से गोवा का सफर 20 घंटे में होगा पूरा
दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे न केवल मुंबई तक की यात्रा को आसान बनाएगा बल्कि दिल्ली और गोवा के बीच यात्रा को सरल और सुविधाजनक भी बनाएगा. दावा किया जा रहा है कि दिल्ली से गोवा का सफर महज 20 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा. दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय वर्तमान में 34 घंटे से अधिक है. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के माध्यम से मुंबई पहुंचकर, मुंबई- गोवा एक्सप्रेस वे के माध्यम से सीधे गोवा पहुंचा जा सकता है.
बड़े शहरों को सीधे 40 इंटरचेंज से जाएगा जोड़ा
यह एक्सप्रेस वे छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरता है. गुरुग्राम के अलीपुर से शुरू होने के बाद इस पर कुल 40 इंटरचेंज बनाए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!