नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन 9 व 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इसकी तैयारी राजधानी में जोर- शोर से चल रही है. इसी को लेकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने कई उड़ानों को कथित तौर पर रद्द कर दिया है. इस शिखर सम्मेलन के चलते 8 सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली हवाई अड्डे पर लगभग 160 उड़ाने रद्द रहेगी. इसको लेकर एयरपोर्ट ने अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए हैं.
एयरलाइंस ने फ्लाइट्स रद्द करने के लिए भेजा था प्रस्ताव
आईजीआई एयरपोर्ट का संचालन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) को 9 और 10 सितंबर के लिए एयरलाइंस की ओर से अनुरोध भेजा गया. और जी20 शिखर सम्मेलन में किसी प्रकार की कोई बाधा न हो इसलिए 80 प्रस्थान करने वाली और 80 आने वाली घरेलू उड़ानों को रद्द करने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, सबकुछ सामान्य रहेगा.
G20 में मेजबान के रूप में भारत पर गर्व: DIAL
डीआईएएल ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हमें G20 शिखर सम्मेलन 2023 के मेजबान के रूप में भारत की भूमिका पर बहुत गर्व है. उड़ानों को रद्द करने की वर्तमान सूचना का विमान की पार्किंग से कोई संबंध नहीं है. हमने पहले ही आवश्यक पार्किंग प्रदान कर रखी है. हालांकि, हम मानते हैं कि इन रद्द की गई फ्लाइट्स के कारण लगभग 80 आगमन और 80 प्रस्थान प्रभावित हो सकते हैं. हम यात्रीयों के लिए किसी भी असुविधा को कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
#B20SummitIndia commenced in #NewDelhi today with remarks by Union Ministers @nsitharaman and @PiyushGoyal. #G20India Sherpa @amitabhk87 and @b20 chair N Chandrasekaran also addressed the delegates. Day 1 of the 3 day Summit witnessed deliberations on topics such as ‘Aligning… pic.twitter.com/8IWZ19L2kA
— G20 India (@g20org) August 25, 2023
पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए मांगी मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के लोगों से अनुरोध किया कि वे अगले महीने यहां कई विश्व नेताओं की उपस्थिति के कारण होने वाली असुविधा के बावजूद आगामी जी20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने में मदद करें. पीएम मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन की व्यवस्थाओं के कारण लोगों को होने वाली असुविधा के लिए लोगों से माफी मांगी.
दिल्ली में तीन दिन रहेगी सार्वजनिक छुट्टी
इस बीच दिल्ली पुलिस की सभी बटालियन आवश्यकता के अनुसार व्यापक सुरक्षा प्रदान करने की व्यवस्था कर रही है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी G20 के 18 राष्ट्रीय अध्यक्षों और सरकार शिखर सम्मेलन के लिए तैयार है. राष्ट्रीय राजधानी में 8 से 10 सितंबर तक केंद्र सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर भारत का सुप्रीम कोर्ट भी 8 सितंबर को बंद रहेगा.
प्रगति मैदान में नव उद्घाटन आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है. इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा और नई दिल्ली जिले में बैंक, वित्तीय संस्थान, वाणिज्य प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!