त्योहारी सीजन पर 50 रूपए तक महंगा हुआ गैस सिलेंडर, देखें अब नई कीमतें

नई दिल्ली | चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे आमजन को त्योहारी सीजन पर महंगाई की एक और डोज दी गई है. अक्टूबर यानि इसी महीने में नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे त्यौहार आ रहें, तो जाहिर सी बात है कि घरों और संस्थानों में गैस सिलेंडर की जरूरत बढ़ेगी, लेकिन 1 अक्टूबर यानि आज से गैस सिलेंडर महंगा हो गया है.

यह भी पढ़े -  खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए मंदिर कमेटी ने जारी किया आधिकारिक पत्र, दिवाली को लेकर दी ये जानकारी

Gas Cylinder

महंगा हुआ गैस सिलेंडर

अक्टूबर महीने के पहले ही दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोलियम तेल कंपनियों द्वारा 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के रेट में करीब 50 रूपए की वृद्धि की गई है. हालांकि, गृहणियों के लिए खुशखबरी है कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

यह भी पढ़े -  दिव्यांगजनों के लिए बदल गया ये नियम, अब UDID कार्ड का रंग बताएगा पूरी बात

बढ़ोतरी के बाद नई कीमतें

दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 48.5 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 1740 रुपए और 1692.50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं. वहीं, चेन्नई और कोलकाता में 48 रूपए की बढ़ोतरी के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर का नया रेट क्रमशः 1903 रूपए और 1850.50 रूपए हो गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit