Rule Changes: गैस सिलेंडर महंगा, क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव; 1 दिसंबर से हुए बड़े बदलाव

नई दिल्ली, Rule Changes | साल 2024 के आखिरी महीने की शुरुआत हो चुकी है. 1 दिसंबर यानी महीने की पहली तारीख से कई फाइनेंशियल रूल्स में बदलाव हुआ है. कई चीजों की कीमतों में भी परिवर्तन हुआ है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा.

New Rule

सिलेंडर की कीमत में इजाफा

1 दिसंबर को यानि हर महीने के पहले दिन सरकारी तेल कंपनियां LPG गैस सिलेंडर की कीमत को अपडेट करती है. इस बार भी पिछले कुछ महीनों की तरह ही कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा हुआ है. गैस सिलेंडर 16 रूपए 50 पैसे महंगा हो गया है. हालांकि, राहत भरी बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपये और बढ़ोतरी के बाद कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1818.50 रूपए हो गई है.

यह भी पढ़े -  CTET Exam 2024 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए आई खुशखबरी, एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक हुआ एक्टिव

एटीएफ की कीमतों में वृद्धि

1 दिसंबर से जेट ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. लगातार दूसरा महीना है जब जेट ईंधन के दाम बढ़े हैं. इस महीने ATF की कीमतों में 4 हजार रूपए प्रति किलोलीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद, अंदेशा जताया जा रहा है कि हवाई यात्रा करना महंगा हो सकता है.

क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

दिसंबर महीने की शुरुआत से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव हुआ है. नए नियम के अनुसार, अब डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स या मर्चेंट से लेनेदेन पर कोई रिवार्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे, जबकि इस महीने से पहले तक इन लेन- देन पर रिवॉर्ड्स प्वाइंट मिलते थे.

यह भी पढ़े -  CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की गाइडलाइंस जारी

OTP नियमों में बदलाव

1 दिसंबर से OTP के नियमों में बदलाव हो गया है, जिसके तहत टेलीकॉम कंपनियों ने OTP संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम को लागू कर दिया है. यह नियम फ्रॉड और फिशिंग को रोकने में मदद करेगा. इसके अलावा, अब टेलीकॉम कंपनियां सभी मैसेज को ट्रैस कर पाएंगी.

17 दिन बंद रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक, पूरे 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें साप्ताहिक अवकाश के साथ फेस्टिवल हॉलिडे भी शामिल है. ऐसे में बैंक जाने से पहले हॉलिडे की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit