30 जून तक आधार को पैन कार्ड से कराए लिंक, इन 4 कामों की हो रही डेडलाइन खत्म; जाने यहाँ

नई दिल्ली | जून माह समाप्त होने में अब केवल 10 दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में इन 10 दिनों में आधार- पैन लिंक कराने और अधिक पेंशन का विकल्प चुनने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों की समय सीमा समाप्त हो रही है. अगर आप 30 जून तक आधार- पैन लिंक नहीं कराते हैं तो आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा. एसबीआई की दो खास जमा योजनाएं, एसबीआई अमृत कलश और ‘वीकेयर’ इसी महीने खत्म हो रही हैं. इन दोनों योजनाओं पर आम एफडी से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है. हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 4 कामों के बारे में…

Pan Aadhaar Card Link

पैन- आधार कराएं लिंक

पैन और आधार को लिंक करने की समय सीमा 30 जून है. जिन लोगों ने पैन- आधार लिंक नहीं करवाया है, वे 30 जून तक 1,000 रुपये का शुल्क देकर इसे करवा सकते हैं. यदि 30 जून तक पैन को आधार से लिंक नहीं किया जाता है तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा. इससे आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

एसबीआई की नई फिक्स्ड डिपाजिट हो रही खत्म

एसबीआई की नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश 30 जून को खत्म हो रही है. इसके तहत, वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 7.60 फीसदी और अन्य को 7.10 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इस सावधि जमा योजना में 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है. अमृत ​​कलश एक खास रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी एफडी है. इसमें सीनियर सिटीजन को 7.60% और आम नागरिकों को 7.1% की ब्याज दर मिलती है और अधिकतम 2 करोड़ रुपए की एफडी कराई जा सकती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

सीनियर सिटीजन को समय पर निकासी से नहीं लगेगा ब्याज

सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम के टर्म डिपॉजिट पर दूसरों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है. ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत, 5 साल या इससे ज्यादा की एफडी पर 1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. हालांकि, समय से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं लगेगा.

EPFO की हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने की ये है डेडलाइन

बता दें कि EPFO ने हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने की डेडलाइन 26 जून 2023 तय कर रखी है. इसमें EPF सब्सक्राइबर आवेदन दे सकते हैं. हायर पेंशन के लिए वैसे कर्मचारी जिनकी बेसिक सैलरी और DA 15,000 रुपए से कम है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, जो कर्मचारी 1 सितंबर 2014 या उससे पहले EPF के सब्सक्राइबर थे, वे भी आवेदन कर सकते हैं. हायर पेंशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit