नई दिल्ली | आसमान छूती प्याज की कीमतों (Onion Rate) के बीच आम जनता के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, सरकार द्वारा अब सस्ती दरों पर प्याज दिए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है. बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार द्वारा ₹35 किलो प्याज उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी, लेकिन उसमें कुछ समय लगेगा. इस विषय में जानकारी देते हुए नेफेड ने बताया था कि सोमवार से राजधानी में नेफेड स्टोर और मोबाइल वैन के अतिरिक्त मर्डर डेयरी और बाकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सस्ती दरों पर प्याज खरीदा जा सकेगा.
सोमवार से बिकेगी सस्ती प्याज
वहीं, बृहस्पतिवार को उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने प्याज से भरी वैन को रवाना किया था. कुछ स्थानों पर शुक्रवार को प्याज बेच गए, लेकिन ऐसी भी जानकारियां सामने आई कि पटेल चौक और रोहिणी सहित कई इलाकों में प्याज की बिक्री नहीं हो पाई. नेफेड के निदेशक अशोक ठाकुर ने जानकारी दी कि राजधानी में सोमवार से सभी निर्धारित जगहों पर सस्ते दामों पर प्याज की बिक्री शुरू कर दी जाएगी.
शुरू की जाएंगी 10 से अधिक मोबाइल वैन
दूसरी तरफ एनसीसीएफ के स्टोर के अलावा नेफेड 10 से अधिक मोबाइल वैन की शुरुआत करने वाला है. इसके अलावा, मदर डेयरी और बाकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी इसकी बिक्री को लेकर बातचीत चल रही है. निर्देशक का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई कोटा तय नहीं किया गया है कि किस जगह कितनी मात्रा में प्याज बेच जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!