दिल्लीवासियों को बहुत जल्द मिलेगी पंजाबी बाग फ्लाईओवर की सौगात, 18 किलोमीटर का सफर होगा सिग्नल फ्री

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाबी बाग क्लब रोड़ पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है और अक्टूबर महीने में इस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा.

flyover bridge pul highway

सिग्नल फ्री होगा 18 किलोमीटर का सफर

पंजाबी बाग फ्लाईओवर के निर्माण से धौला कुआं से आजादपुर तक करीब 18 किलोमीटर तक का सफर सिग्नल फ्री हो जाएगा. धौला कुआं से पहले नारायणा फ्लाईओवर, मायापुरी, राजा गार्डन, पंजाबी बाग, मोती नगर, चौधरी ब्रह्म सिंह और शालीमार बाग फ्लाईओवर बने हुए हैं.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर दिल्ली में गहराया जल संकट, 60 से ज्यादा इलाकों में नहीं आएगा पानी

लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर पर 3 स्लैब डालने का काम पैंडिंग है. एक स्लैब को डालने में एक सप्ताह का समय लगता है. ऐसे में 20 दिनों के भीतर तीनों स्लैब डालने का काम पूरा हो जाएगा. कुछ जगहों पर डिवाइडर व फ्लाईओवर के किनारे दीवार व रेलिंग का काम भी जल्द निपटा लिया जाएगा. इसके बाद फ्लाईओवर पर लाइट के लिए खंभे लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर महंगाई की होगी छुट्टी; यहां सस्ती दरों पर मिल रहा प्याज, दाल, आटा और चावल

सालाना 6 लाख लीटर ईंधन की बचत

उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर के दोनों तरफ सड़क निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है. सितंबर के अंत तक बचे हुए कार्यों को पूरा कर अक्टूबर में फ्लाईओवर शुरू हो जाएगा. जुलाई में लगातार हुई बारिश की वजह से निर्माण कार्य में देरी हुई हैं, जिसके चलते काम पूरा होने में 1 महीने का अतिरिक्त समय लगा है. इस फ्लाईओवर के निर्माण में अनुमानित लागत 352.32 करोड़ रूपए आई है. इस फ्लाईओवर से रोजाना 12 लाख से ज्यादा वाहन आवागमन करेंगे और सालाना 6 लाख लीटर से अधिक ईंधन की बचत होगी.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर 19 घंटे बंद रहेंगे खाटूश्याम मंदिर के कपाट, जानें फिर कब होंगे बाबा के दर्शन

PWD अधिकारी ने बताया कि यह फ्लाईओवर वेस्ट दिल्ली इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर डेवलपमेंट के तहत तैयार किया जा रहा है, जिसकी लंबाई 1.1 किलोमीटर की है. फ्लाईओवर के दोनों तरफ की चौड़ाई 23 मीटर है. दोनों तरफ से छह कारें गुजर सकती हैं. फ्लाईओवर के नीचे 3 ईएसआई अस्पताल, श्मशान घाट और मोतीनगर के पास तीन अंडरपास बनाए गए हैं, ताकि तिलक नगर से आने वाले या फिर जाने वाले वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit