दिल्ली से राजस्थान जाना अब होगा और भी ज्यादा आसान, इस बॉर्डर से कुछ समय में नपेगी दूरी

नई दिल्ली | अगर नई दिल्ली से राजस्थान या राजस्थान से नई दिल्ली की तरफ आपको जाना है, तो आपके लिए आज की खबर जरूरी होने वाली है. त्यौहारों के सीज़न में अगर आपको ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं मिल पाया है, तो आप परेशान ना हो दिल्ली के एक ऐसे बॉर्डर के बारे में हम आपको बताएंगे जहाँ से आप जल्दी ही अपने घर पहुंच सकते हैं. यह अभी टेस्टिंग फेस में चल रहा है. अनुमान है कि दिवाली के आसपास इसे खोल दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर दिल्ली में गहराया जल संकट, 60 से ज्यादा इलाकों में नहीं आएगा पानी

Smart Sadak Road

तीन चरणों में होगा काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के सोहना से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे की शुरुआत हो रही है. दिल्ली से जोड़ने के लिए डीएनडी से सोहना तक का 59 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. तीन चरणों में इसका काम किया जाएगा. इसके शुरू होने के बाद लोग दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस से सीधा जुड़ सकेंगे.

यह भी पढ़े -  Scholarship: शुरू हुए डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन, स्कूल- कॉलेज के छात्रों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए

इस तारीख तक होगा काम

इस परियोजना के पहले चरण के तहत दिल्ली के DND फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज तक के 9 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है. इसके 7 किलोमीटर के हिस्से को एलिवेटेड बनाया जाना है. मार्च 2025 तक यह पूरा हो सकता है. दूसरे फेज़ के तहत मलरेना पुल तक के 24 किलोमीटर के रास्ते को बनाया जाना है.

यह भी पढ़े -  TRAI Rule Change: 1 नवंबर से लागू हो जाएंगे TRAI के नए नियम, फर्जी मैसेज और फ्रॉड कॉल पर लगेगी रोक

तीसरे चरण के तहत, मलरेना पुल से सोहना तक का 26 किलोमीटर का रास्ता है. इस एक्सप्रेसवे का फरीदाबाद में बाईपास पर काम पूरा हो चुका है. यहाँ टेस्टिंग का काम जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा. अनुमान है कि दिवाली के आसपास इसे खोल दिया जाएगा. अगर आप बदरपुर बॉर्डर पार करते हैं तो उसके बाद आपको फरीदाबाद बाईपास मिल जाएगा, जहाँ से आप राजस्थान की ओर आसानी से जा पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit