नई दिल्ली | भारत में शादी- विवाह का सीजन चल रहा है, इसी बीच सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया है. सोने की कीमत ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गई है, आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 64,404 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
इसके विपरीत, चांदी की कीमतों की बात की जाए तो उनमें भी 1,261 रुपए प्रति किलोग्राम का उछाल आया है. इसके बाद, 1 किग्रा चांदी की कीमत 72,038 रुपये पर पहुंच गई है.
कीमतों में आया बंपर उछाल
सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल दिल्ली, मुंबई, गोरखपुर, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, कोलकाता आदि बड़े शहरों में है. सोमवार के बंद भाव के मुकाबले आज के दिन 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों में 924 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई. IBJA के नए रेट के अनुसार, अब सोना अपने 4 दिसंबर 2023 के ऑल टाइम हाई 63,805 रुपए को पीछे छोड़ते हुए 64,404 रुपये के करीब पहुंच चुका है. आज 5 मार्च को सर्राफा बाजार में 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत में 920 रुपए के वृद्धि दर्ज की गई है. इसके बाद कीमत 64,146 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है.
जानिए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत
22 कैरेट गोल्ड की कीमतों में भी 840 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है. इसके बाद, कीमते 58,994 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के 18 कैरेट सोने की कीमतों में भी 693 की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके बाद कीमतें 48,303 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. अगर आप भी सोना और चांदी में निवेश करने के प्लानिंग कर रहे हैं, तो मौजूदा समय आपके लिए सही है क्योंकि लगातार सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा हो रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!