पिछले 5 सालों में आज वैलेंटाइन डे पर सोने की कीमतों में आई कमी, देखें 22 कैरेट गोल्ड की नई कीमतें

नई दिल्ली | आज वैलेंटाइन डे है और आप भी अगर अपने पार्टनर को गोल्ड का कुछ गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि पिछले 5 सालों के वैलेंटाइन की बात की जाए, तो अबकी बार सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई है. आज 14 फरवरी को सोने की कीमतों में 865 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी 1,982 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोने और चांदी की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिलता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

gold

वैलेंटाइन डे पर कम हुई सोने की कीमतें

आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 61,529 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत 70,000 रुपए से कम आ गई है. इससे पहले एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में 0.14% की गिरावट दर्ज की गई थी. केडिया कमोडिटीज के प्रेसिडेंट अजय केडिया की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि साल 2018 में वैलेंटाइन डे के दिन 24 कैरेट सोने के भाव में 1.34% का उछाल आया था. साल 2019 में 0.21% और 2020 में 0.79%, साल 2022 में सोने के भाव में 1.63% का उछाल दर्ज किया गया था. साल 2023 में भी कीमतों में 0.45% तक का इजाफा दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

देखिए 22 कैरेट गोल्ड की कीमतें

देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड की कीमतों की बात की जाए, तो वह 57,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. वहीं, चांदी की कीमत 71,042 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. जैसा कि आपको पता है कि भारत में इन दिनों शादी- विवाह का सीजन चल रहा है, ऐसे में हर दिन सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. अगर आप भी गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो मौजूदा समय आपके लिए बढ़िया है. आने वाले दिनों में हो सकता है कि सोने और चांदी की कीमतों में और भी इजाफा दर्ज किया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit