नई दिल्ली । भारतीय बाजार में सोने के दामों (Gold Price in Haryana) में गिरावट का दौर लगातार जारी है. सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों (Gold rate Today) में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. सोने के दामों में 120 रुपए प्रति दस ग्राम तक की गिरावट देखने को मिली. एमसीएक्स पर, सोना वायदा0.24% गिरकर 44,975 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 0.5% घटकर 66,013 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारत में लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट हुई है.
सोने की कीमतें
दिल्ली सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 4,38,000 रुपए प्रति 100 ग्राम रहा , वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 4,47,950 रुपए प्रति 100 ग्राम है. वहीं सोमवार को सोने के भाव में 302 रुपए प्रति दस ग्राम तक की गिरावट आई है.
चांदी की नई कीमतें
सराफा बाजार में आज चांदी की क़ीमत 66,013 रुपए प्रति किलो आ गई. जबकि सोमवार को चांदी की कीमतों में 1.6% की गिरावट देखने को मिली थीं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी का हाल
हाजिर सोना 0.3% गिरकर 1733.69 डालर प्रति औनस हो गया . जबकि चांदी 0.6% गिरकर 25.61 डालर पर रही
अब तक 11,500 रुपए सस्ता हुआ सोना
कोरोना काल में सोना 55,000 रुपए के स्तर पर पहुंच गया था. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का टीकाकरण शुरू होने के बाद से ही सोने की कीमतों में गिरावट नजर आई है.
सोने में गिरावट की वजह
एचडीएफसी सिक्योरिटी के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल का कहना है कि कारोबारियों और निवेशकों की नजर इस हफ्ते अमेरिकी बांड की होने वाली नीलामी पर टिकी है. ऐसे में भारतीय बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव है, वहीं आज कारोबार की शुरुआत के दौरान मजबूत डालर और अमेरिकी बांड यील्ड के मद्देनजर निवेशकों ने बिकवाली भी की , जिसके चलते सोने के दाम दबाव में आ गए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!