नई दिल्ली | आज सोमवार को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार, सर्राफा बाजार में सोने की कीमतो में 555 रूपये की कमी आई. अब सोने की कीमत 60,068 पर आ गई है.
बता दें कि इसी महीने की 5 तारीख को सोने की कीमतों ने नया ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड भी बनाया था. उस दौरान 10 ग्राम सोने की कीमतें 60,997 रूपये तक पहुंच गई थी. IBJA की वेबसाइट के अनुसार, दी गई जानकारी के अनुसार चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है.
सोने और चांदी की कीमतों में दर्ज की गई गिरावट
चांदी की कीमतो में 308 रूपये की कमीआई, जिस वजह से चांदी की कीमत 73,856 रूपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि सोने में साल 2020 से शुरू सुपर साइकिल अब तक भी जारी है. इस साल सोने की कीमतें 62,000 को पार कर सकती है. वहीं, मौजूदा स्थिति को देखकर लग रहा है कि सोने की कीमतें 64 हजार तक जा सकती है.
65 हजार रुपये तक जा सकती है सोने की कीमतें
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शेयर बाजार में काफी उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसी वजह से इस साल के लास्ट तक सोना 65,000 रूपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाए तो इसमें भी कोई आश्चर्य नहीं होगा. नए नियमों के अनुसार, 1 अप्रैल से 6 डिजिट वाले अल्फा न्यूमेरिकल हॉलमार्क कोड के बिना सोना नहीं बेचा जा सकेगा. बता दें कि जिस प्रकार आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, ठीक उसी प्रकार ही सोने पर 6 अंकों का होल मार्क कोड होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!