ब्रेकिंग न्यूज़: सोने के भाव में पिछले चार साल में सबसे बड़ी गिरावट, जाने

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बंद रहे. लेकिन ग्लोबल मार्केट में सोमवार को सोने की कीमत मे पिछले 4 सालों में सबसे बड़ी मासिक गिरावट देखने को मिली है. विशेषज्ञ की माने तो जैसे-जैसे कोरोना महामारी फैल रही है, वैसे ही सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही थी.लेकिन अब बाजारों में कोरोना के वैक्सीन की खबर जैसे-जैसे आ रही है. सोने की चमक फीकी पड़ती जा रही है.

GOLD SONA

 कोरोना वैक्सीन के आने की खबर से घट रहे है,सोने के भाव

आज 24 कैरेट सोने का भाव 51,110 प्रति 10 ग्राम है. वही 22 कैरेट सोने का भाव46,860 है. इसके साथ ही आज चांदी का भाव 59000 है .बता दें कि सोमवार को स्पॉट गोल्ड की कीमत 1.2 फीसदी गिरावट के साथ 17.66.26 डॉलर प्रति औस रह गई है. नवंबर से लेकर अब तक सोने की कीमत में 6 फीसदी की गिरावट आई है. यह नवंबर 2016 के बाद की सबसे बड़ी मासिक गिरावट है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

 चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट

वही अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 नवंबर को चांदी की कीमत में भी 3. 2 फ़ीसदी की भारी गिरावट आई और यह 21.96 डॉलर प्रति औस पहुंच गईं. पिछले 4 सालों में नवंबर गोल्ड के लिए सबसे खराब महीना साबित हुआ है.

बता दें कि गोल्ड ने अपना पिछला उच्चतर  भाव अगस्त के पहले हफ्ते मे छुआ था. सोने का भाव 7 अगस्त को 56,200 रूपये प्रति 10 ग्राम था. अब सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 24 कैरेट 51,100 और 22 कैरेट 46,350 रूपये प्रति 10 ग्राम था. इस आधार पर सोने की कीमत में उच्चतर भाव से ₹8000 की गिरावट आई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

वहीं चांदी का भाव 10 अगस्त को ₹78256 प्रति किलो था. जो 30 नवंबर 2020 को ₹59,100 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इस आधार पर चांदी की कीमतों में ₹19000 से ज्यादा कमी आई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit