नई दिल्ली | देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर की तिमाही के बीच एकल आधार पर 13,265 करोड रुपए का मुनाफा कमाया है. यदि इस मुनाफे की पिछले से तुलना की जाए तो यह 74 परसेंट अधिक है. यह लाभ किसी तिमाही में बैंक का सर्वाधिक लाभ है. भारतीय स्टेट बैंक ने शेयर बाजार को सूचना जारी की, जिसमें बताया गया कि फंसे कर्ज़ों के लिए वित्तीय प्रावधान में कमी आने और ब्याज आय बढ़ने से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है.
SBI के निवेशकों की बल्ले-बल्ले
1 साल पहले की समान तिमाही में बैंक का एकल आधार पर लाभ 7,627 करोड रुपए था. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एसबीआई को जबरदस्त मुनाफा हुआ, जिसका लाभ निवेशकों को भी मिलेगा. शेयर बाजार में SBI के शेयर मे उछाल आने की उम्मीद है. शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में एसबीआई का शेयर लगभग 2% की तेजी के साथ 595.70 रूपये के स्तर पर बंद हुआ था. दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 88,734 करोड़ रूपये हो गई है. पिछली तिमाही में एसबीआई की शुद्ध ब्याज आय 13% बढ़कर 35,183 करोड रुपए हो गई, 1 साल पहले यह 31,184 करोड रुपए थी.
किसी भी तिमाही में बैंक का सर्वाधिक लाभ
घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन भी 3.5 परसेंट से सुधर कर 3.55% हो गई. शुद्ध NPA यानी फंसे कर्ज़ों का अनुपात भी घटकर कुल अग्रिम का 0.80% हो गया है. 1 साल पहले की समान अवधि में यह अनुपात 1.52% था. इसका नतीजा यह हुआ कि फंसे कर्ज़ों के लिए वित्तीय प्रावधान की जरूरत में गिरावट देखी गई. 1 साल पहले जहां फंसे कर्ज़ों के लिए 2699 करोड़ रुपए का प्रावधान बैंकों को करना पड़ा था, सितम्बर तिमाही में यह राशि घटकर 2011 करोड़ रूपये हो गई. बीती तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ 17% से बढ़कर 21,120 करोड रुपए हो गया जबकि 1 साल पहले यह 18079 करोड रुपए था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!