FD करवाने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब मिलेगा नए नियमों का लाभ; RBI का फैसला

नई दिल्ली | यदि आप भी बैंकों में FD करवाई हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि बैंकों को 1 करोड रुपए तक की सभी फिक्स डिपॉजिट पर समय से पहले निकासी की सुविधा देनी होगी. मौजूदा समय में यह समय सीमा 15 लाख रुपए तक ही मौजूद है. रिजर्व बैंक की तरफ से एक सर्कुलर में कहा गया कि मीटिंग करने के बाद काफी विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है. बता दे अब गैर निकासी योग्य फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए न्यूनतम राशि 15 लाख रुपए से बढ़ाकर जल्द ही 1 करोड रुपए तक की जा सकती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Fixed Deposit FD

FD पर आरबीआई की तरफ से लिया गया बड़ा फैसला

इसका फायदा भी आम लोगों को होने वाला है. इसका लाभ यह होगा कि व्यक्तियों की तरफ से 1 करोड रुपए या उससे कम राशि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर समय से पहले निकासी की सुविधा मिल जाएगी. बैंकों के मौजूद मानको के अनुसार, फिक्स डिपाजिट की अवधि और साइज के अलावा पूर्व निकासी का विकल्प न होने पर ग्राहकों को अलग- अलग ब्याज दरों की पेशकश करने का भी विकल्प दिया गया है. यह सभी निर्देश कमर्शियल बैंकों और सहकारी बैंकों पर तत्कालीन प्रभाव से लागू भी करवा दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

क्रेडिट कार्ड में भी करना होगा सुधार

आरबीआई की तरफ से इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए थोक जमा सीमा को मौजूदा 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड रुपए से ज्यादा कर दिया गया है. इसी के साथ आरबीआई ने कहा कि क्रेडिट सूचना कंपनियों को ग्राहकों की क्रेडिट जानकारी में सुधार करने की भी आवश्यकता है. इसमें देरी के लिए प्रतिदिन 100 रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया गया है. नई व्यवस्था करने के लिए क्रेडिट संस्थाओं और क्रेडिट सूचना कंपनियों को 6 महीने तक का समय दिया गया है. उसके बाद इस पर बड़ा फैसला जारी किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit