चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, इस दिन से खुलेंगे मंदिर के कपाट

नई दिल्ली | चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर है. जानकारी के मुताबिक, पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू होगा. गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने का समय तय होते ही पर्यटन विभाग इसकी घोषणा करेगा. श्री बद्रीनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि एवं समय पहले ही तय हो चुका है. चारधाम यात्रा की तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश विभागों को दिये गये हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Kedarnath

चार धाम के कपाट खुलने की तारीख

केदारनाथ-बद्रीनाथ समेत चारधाम के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो गया है. केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इसके बाद, चमोली जिले में स्थित भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ धाम के दरवाजे 12 मई को ब्रह्ममुहूर्त तीर्थयात्रियों के लिए खुलेंगे. बसंत पंचमी के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीखों की घोषणा की गई थी. वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम तृतीया के दिन खुलेंगे. चारों धामों के कपाट खोलने को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

चल रहा बर्फ हटाने का काम

सड़कों की स्थिति को लेकर पीडब्ल्यूडी की ओर से समय रहते सभी व्यवस्थाएं कर ली जाएंगी. अब तक मुख्य सड़क, मंदिर परिसर और हेलीपैड रोड से बर्फ हटा दी गई है. हालांकि, हेलीपैड अभी भी डेढ़ फीट बर्फ से ढका हुआ है. डीडीएमए पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता विनय झिंक्वाण ने कहा कि हेलीपैड से बर्फ हटाने का काम भी कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा. अब प्रमुख सड़कों को साफ कर दिया गया है ताकि यहां आवाजाही हो सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit