यात्रियों के लिए खुशखबरी: त्यौहारी सीजन पर इन रूटों पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली | देशभर में आज से शारदीय नवरात्रे की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही देश में त्यौहारों के मौसम का आगमन हो गया है. नवरात्रे के बाद दशहरा और फिर दिपावली का त्यौहार होगा. देश के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाले लोगों की तमन्ना होती है कि वो अपनों के बीच रहकर इन त्यौहारों की खुशियां मनाएं. ऐसे में ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देश के अलग-अलग हिस्सों में नई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है ताकि टिकटों को लेकर मारामारी न हो.

Indian Railway Train

महाराष्ट्र से यूपी बिहार के रुट्स पर कई ट्रेनें

  • 01025 स्पेशल ट्रेन दादर टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 3.10.2022 से 31.10.2022 तक 14.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी.
  • 01026 स्पेशल ट्रेन बलिया से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 5.10.2022 से 2.11.2022 तक 15.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 03.35 बजे दादर टर्मिनस पहुंचेगी.
यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इन स्टेशनों पर ठहराव

यह स्पेशल ट्रेन कल्याण, नासिक रोड़, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ और रसरा पर रुकेगी. इस ट्रेन में 8 स्लीपर, तीन AC-3 Tier, एक AC-2 Tier, 5 द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे.

मुंबई-नागपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

  • 01033 स्पेशल ट्रेन 22.10.2022 और 29.10.2022 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.20 बजे रवाना होकर उसी दिन 15.32 बजे नागपुर पहुंचेगी.
  • 01031 सुपरफास्ट स्पेशल 17.10.2022 और 24.10.2022 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.05 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
  • 01032 स्पेशल गाड़ी 19.10.2022 और 26.10.2022 को 12.20 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी और तीसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
  • 02105 स्पेशल गाड़ी 19.10.2022 और 26.10.2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
  • 02106 स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.10.2022 एवं 28.10.2022 को गोरखपुर से 03.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
  • 01043 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर रविवार एवं गुरुवार को दिनांक 20.10.2022 से 30.10.2022 तक 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
  • 01044 विशेष गाड़ी समस्तीपुर से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को दिनांक 21.10.2022 से 31.10.2022 तक 23.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में चार दिन

  • 01027 स्पेशल ट्रेन दादर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को 1.10.2022 से 30.10.2022 तक 14.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
  • 01028 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 3.10.2022 से 1.11.2022 तक 14.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 03.35 बजे दादर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

ये स्पेशल ट्रेन कल्याण, नासिक रोड़, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड़, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, भटनी और देवरिया सदर पर रुकेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

स्पेशल ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन की तारीख

स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग संख्या 01025, 01027, 01033/01034, 01031, 02105 और 01043 विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 25.9.2022 से रिजर्वेशन शुरू हो गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit