रेलवे की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, वार्षिक कैलेंडर हुआ जारी

नई दिल्ली, RRB Exam Calendar 2025 | रेलवे की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. अगर आप भी भारतीय रेलवे (Indian Railways) में शामिल होना चाहते हैं और रेलवे की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार अपडेट है. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने अगले साल आयोजित की जाने भर्तियों का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

calendar

विभिन्न पदों के लिए कैलेंडर जारी

यह कैलेंडर सभी रेलवे भर्ती बोर्ड को आधिकारिक पत्र के रूप में जारी किया गया है, जिसमें सहायक लोको पायलट, तकनीशियन, एनटीपीसी, पैरामेडिकल श्रेणियों और अन्य जैसे विभिन्न पदों के लिए भर्ती कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. इस कैलेंडर की मदद से युवाओं को भी आसानी होगी. सभी युवाओं को पता होगा कि किस भर्ती के लिए किस महीने में परीक्षा होने वाली है, ताकि वह अपनी तैयारी सुचारू रूप से कर सकें. कैलेंडर के अनुसार, असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए जनवरी में अधिसूचना जारी कि जाएगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

युवाओं को रहेगी पूरी जानकारी

टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए मार्च, एनटीपीसी, जेई पैरामेडिकल श्रेणी के लिए जून 2025 और सितंबर में लेवल 1 भर्ती की अधिसूचना जारी की होंगी. ऐसे में जो युवा जिस पद के लिए तैयारी कर रहा है वह अपनी तैयारी से जरूर रूप से करता रहे. कैलेंडर की मदद से आपको यह जानकारी रहेगी कि किस पद के लिए कब तक अधिसूचना आने वाली है. वर्तमान में एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडरग्रैजुएट लेवल के लिए आवेदन चल रहे हैं. लंबे अंतराल के बाद रेलवे में भर्ती आई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit