UPI का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर, अकाउंट में पैसे ना होने पर भी कर पाएंगे पेमेंट

नई दिल्ली | अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. अब आपके अकाउंट में पैसे ना होने पर भी आप यूपीआई से पेमेंट कर पाएंगे. आपको भी यह सुनकर यकीन नहीं हो रहा होगा, परंतु आज हम आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं.

UPI

NPCI यानि नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से यूपीआई इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए क्रेडिट लाइन देने की एक नई सुविधा लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा CM की एक महीने में दूसरी बार PM मोदी से मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा

जल्द यूपीआई यूजर्स को मिलेगी यह खास सुविधा

बता दें कि जैसे ही यह सुविधा शुरू होगी, आप यूपीआई अकाउंट का क्रेडिट कार्ड की तरह ही इस्तेमाल कर पाएंगे. इसका फायदा यूजर्स को यह होगा कि अगर उनके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होंगे, तो भी वह यूपीआई के जरिए आसानी से पेमेंट कर पाएंगे. NPCI के अनुसार यूजर्स का यूपीआई अकाउंट क्रेडिट कार्ड की तरह ही अब काम करने वाला है. इसका फायदा व्यापारी और दुकानदारों को मिलने वाला है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इसके बदले में बैंक आपसे एक फिक्स ब्याज दर भी वसूलने वाला है.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर दिल्ली में गहराया जल संकट, 60 से ज्यादा इलाकों में नहीं आएगा पानी

UPI को क्रेडिट कार्ड की तरह कर पाएंगे यूज

अभी मिल रही सुविधा के अनुसार, अगर आप 2,000 से ज्यादा का पेमेंट करते हैं, तो आपको तकरीबन 2% चार्ज देना पड़ता है, अब यूपीआई में क्रेडिट लाइन मिलने के बाद इस तरह की किसी प्रकार की फीस आपको नहीं चुकानी होगी. अगर ग्राहक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 30 से 45 दिनों तक ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ता. यूपीआई की क्रेडिट लाइन में ग्राहकों को ब्याज का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़े -  TRAI Rule Change: 1 नवंबर से लागू हो जाएंगे TRAI के नए नियम, फर्जी मैसेज और फ्रॉड कॉल पर लगेगी रोक

आपको तब तक ब्याज का भुगतान नहीं करना होगा, जब तक आप उस फंड का इस्तेमाल नहीं कर लेंगे. आप जितना चाहे उतने फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं, आपको उतनी ही राशि पर ब्याज का भुगतान करना होगा. मान लीजिए आप 20,000 रूपये का क्रेडिट लाइन लेते हैं और आपने केवल 10,000 रूपये ही इस्तेमाल किया है, तो आपको केवल 10,000 रूपये पर ही ब्याज का भुगतान करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit