नई दिल्ली | 26 जनवरी आने वाली है. पूरे देश में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इसी बीच जो महिलाएं जाती हैं कि वह देश की सीमा पर खड़े होकर देश की रक्षा करें उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना कुछ हफ्ते में ही युद्धपोतों पर महिला अग्निवीरों की तैनाती कों शुरू करने जा रही है. हालांकि, इससे पहले भी लगभग 50 महिलाएं युद्धपोतों पर सेवाएं दे रही हैं.
फरवरी के आखिर तक महिला अग्निवीरों को मिल सकती है तैनाती
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी के आखिर तक नाविकों के तौर पर महिला अग्निवीरों की युद्धपोतों पर तैनाती हो सकती है. वर्तमान में लगभग 50 महिलाएं एयरक्राफ्ट कैरियर, डेस्ट्रॉयर्स और फ्रिगेट्स जैसे बड़े युद्धपोतों पर ड्यूटी कर रही है. इसके अतिरिक्त, कई महिलाएं एविएशन विंग में भी सेवाएं दे रही हैं. महिला कैडेट्स के पहले बैच ने एझीमाला में 10+ 2 कोर्स में एडमिशन भी लिया है.
महिलाओं के लिए खोलेंगी नए रास्ते
खबर के अनुसार, लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली युद्धपोत पर पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर भी बनने के लिए तैयार हैं. फिलहाल, उनकी ट्रेनिंग जारी है. ट्रेनिंग के बाद वह यह पद संभालेंगी. कहा जा रहा है कि वह युद्धपोत INS त्रिनकट पर सेवाएं देंगी. नौसेना के अधिकारी वाइस एडमिरल गुरुचरण सिंह का कहना है, ‘अब से कुछ ही हफ्ते में जब वह (देवस्थली) जब युद्धपोत की कमान संभालेंगी, तो वह न केवल महिलाओं के लिए नए रास्ते तैयार करेंगी बल्कि कई और के लिए भी अगुवाई करती दिखेंगीं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!