नई दिल्ली | महीने की 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए. बता दे कि आज इंडेन का सिलेंडर 198 रुपए सस्ता हो गया. अलग-अलग शहरों में एलपीजी सिलेंडर के दामों में अलग -अलग रुपए की कमी की गई . कोलकाता में सिलेंडर की कीमत में 182 रुपए की कमी आई, तो मुंबई में 190.50 रूपये, जबकि चेन्नई में 187 रूपये की कमी आई. पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल की तरफ से कमर्शियल सिलेंडर के दामों में यह कटौती की गई है.
सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर
वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को अभी कोई भी राहत नहीं मिली है. बता दे कि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में ना तो कमी हुई है ना ही वृद्धि. इस सिलेंडर को 19 मई से लागू किए गए दामों में ही दिया जा रहा है. बता दें कि जून में इंडेन का कमर्शियल सिलेंडर 135 रूपये सस्ता हुआ था, जबकि मई के महीने में ग्राहकों को दो बार झटका देते हुए इनके दामों में बढ़ोतरी की गई थी. पहली बार 7 मई को सिलेंडर के दाम 50 रूपये बढ़ाए गए थे, वहीं 19 मई को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में दोबारा वृद्धि की गई.
दिल्ली में पिछले 1 साल से घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 834.50 रूपये से बढ़कर 1003 रूपये पर पहुंच गया है. 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में आखरी बार 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले दिल्ली में 7 मई को रेट 999.50 रूपये प्रति सिलेंडर था. 22 मार्च को दिल्ली में सिलेंडर 949.50 रूपये में मिल रहा था. 22 मई को सिलेंडर की कीमतों में 50 की बढ़ोतरी की गई.
शहरों में (14.2 किलो) सिलेंडरों की कीमत
- दिल्ली 1,003
- मुंबई 1,003
- कोलकाता 1,029
- चेन्नई 1,019
- लखनऊ 1,041
- जयपुर 1,007
- पटना 1,093
- इंदौर 1,031
- अहमदाबाद 1,010
- पुणे 1,006
- गोरखपुर 1012
- भोपाल 1009
- आगरा 1016
- रांची 1061