नई दिल्ली | यदि आप भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब आपको बैंक से जुड़े किसी भी छोटे-मोटे कार्य के लिए बैंक जाने और लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं होगी. हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा की शुरुआत की गई है. आज की इस खबर में हम आपको उन सर्विसेज के बारे में जानकारी देंगे, जो एसबीआई ग्राहकों को व्हाट्सएप पर मिलेगी.
ग्राहकों को व्हाट्सएप पर मिलेंगी यह तमाम सुविधाएं
एसबीआई की तरफ से जारी व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल आप इन जानकारियों को हासिल करने के लिए कर सकते हैं.
Account Balance
Mini Statement ( इसमें आपको पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी मिल जाएगी)
वही एसबीआई की तरफ से इस बारे में भी जानकारी दी गई कि अब खाताधारक योनो एप में लॉगिन किए बिना और मिनी स्टेटमेंट के लिए एटीएम में जाए बिना व्हाट्सएप पर यह जानकारी हासिल कर पाएंगे. यदि आपका भी एसबीआई बैंक में खाता है और आप एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एसबीआई अकाउंट रजिस्टर करना होगा. पहले एक एसएमएस के माध्यम से आपको अपनी सहमति देनी होगी.
इस प्रकार करें SBI व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विसेस के लिए रजिस्टर
- सबसे पहले बैंक अकाउंट को एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस के साथ रजिस्टर करने के लिए SMS WAREG A/C No लिखकर इस नंबर पर +91 7208933148 अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेज दे.
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप एसबीआई की व्हाट्सएप सर्विसेस का इस्तेमाल कर पाएंगे.
Whatsapp पर +91 9022690226 पर Hi भेज दे, यह पॉपअप मैसेज की तरह खुलेगा. - अब आपको अकाउंट बैलेंस,मिनी स्टेटमेंट, डी -रजिस्टर व्हाट्सएप बैंकिंग का ऑप्शन दिया जाएगा.
अकाउंट बैलेंस का पता लगाने के लिए आपको 1 टाइप करना होगा, जबकि मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको 2 टाइप करना होगा.