खुशखबरी! सस्ता होने जा रहा वंदे भारत ट्रेन का सफर, रेलवे ने किया किराए में 25 फीसदी कटौती का ऐलान

नई दिल्ली | रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा कि वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास और अनुभूति और विस्टाडोम कोच के किराए में 25 फीसदी तक की कमी की जाएगी. रेलवे ने कहा कि किराए में यह कटौती ट्रेनों में सीट भरने के आधार पर की जाएगी.

Vande Bharat Train

ऑफर क्या है?

रेलवे बोर्ड ने रेलवे के विभिन्न जोनों से उन ट्रेनों को रियायत देने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 फीसदी से कम सीटें भरी हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इसकी थी कई दिनों से उम्मीद

आपको बता दें कि ट्रेन में पिछले कई दिनों से किराए में घटोतरी की आशंका जताई जा रही थी. इंडियन रेलवे कम यात्रियों वाली कुछ कम दूरी की वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा था ताकि कीमतों को और कम किया जा सके और उन्हें लोगों के लिए अधिक उपयोगी बनाया जा सके.

बेसिक किराये में मिलेगी छूट

भारतीय रेलवे बोर्ड ने कहा कि मूल किराये पर लगभग 25 फीसदी छूट प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, अन्य शुल्कों जैसे आरक्षण शुल्क, सुपर फास्ट शुल्क, जीएसटी (GST) आदि वर्तमान की तरह ही लगेंगे. बोर्ड ने कहा कि यह रियायत तत्काल प्रभाव से ही लागू होगी. हालांकि, पहले से बुक किए गए यात्रियों द्वारा टिकट के लिए किराया रिफंड स्वीकार नहीं है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

यात्रा के पहले और आखिरी चरण और मध्यवर्ती खंडों और अंत से अंत तक की यात्रा के लिए रियायत दी जा सकती है, बशर्ते उस चरण/खंड/अंत से अंत तक की सीटों पर 50 से कम लोग हों. उन ट्रेनों के मामले में जहां किसी विशेष श्रेणी में फ्लेक्सी किराया लागू है और ऑक्यूपेंसी कम है, ऑक्यूपेंसी बढ़ाने के उपाय के रूप में योजना को शुरू में वापस लिया जा सकता है. रेलवे की यह योजना अवकाश या त्योहार स्पेशल के रूप में शुरू की गई विशेष ट्रेनों पर लागू नहीं होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit