नई दिल्ली । अगर आप कोई सरकारी नौकरी या फिर किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे हैं और आपका पीएफ (PF) कट रहा है तो फिर यह खबर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. केन्द्र सरकार (Modi Government) एक बार फिर पीएफ कर्मचारियों पर मेहरबानी दिखाने जा रही है. पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ (EPFO) कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 का ब्याज सीधे अकाउंट में जमा करने जा रही है.
बता दें कि इसी महीने गुवाहाटी में ईपीएफओ सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक होगी, जिसमें यह बड़ी घोषणा हो सकती है. केन्द्रीय श्रम मंत्री भुपेंद्र यादव ने बताया कि ईपीएफओ वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भी वर्ष 2020-21 की तरह 8.5 फीसदी की ब्याज दर को कायम रखेगा. यह निर्णय अगले वित्त वर्ष के लिए आमदनी के अनुमान के आधार पर लिया जाना है.
गौरतलब है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने वर्ष 2020-21 के लिए EPF पर जमा 8.5 फीसदी की ब्याज दर मार्च 2021 में तय की थी. केन्द्रीय फाइनेंस मिनिस्टर ने अक्टूबर, 2021 में इस रेट को मंजूरी प्रदान की थी. उसके बाद ईपीएफओ ने अपने फील्ड कार्यालयों को पेंशनर के खातों में 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज डालने का निर्देश दिया था. CBT द्वारा ब्याज दर पर फैसला लेने के बाद इसे वित्त मंत्रालय की अनुमति के लिए भेजा जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!