कल से बदल जायेंगे यह नियम: आपका जानना जरूरी; नहीं तो पड़ेगा जेब पर सीधा असर

नई दिल्ली | फरवरी माह समाप्त होने में एक दिन से भी कम समय बचा है. इसके बाद, मार्च आने वाला है और हर महीने की शुरुआत में सरकार द्वारा कुछ नियम बदले जाते हैं, जिसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है. इस बार भी 2,000 रुपये के नोट, एलपीजी की कीमत और ट्रेनों के टाइम टेबल में अहम बदलाव होने जा रहे हैं. आइए जानते हैं, अपनी रिपोर्ट में…

rules

कई स्पेशल ट्रेनें शुरू

मार्च में होने वाले होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 1 मार्च से कई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का ऐलान किया है. इससे महानगरों में काम करने वाले लोगों को अपने घर जाने में काफी सहूलियत होगी. बता दें रेलवे ने विभिन्न रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें दिल्ली, मध्य प्रदेश, मुंबई समेत कई रूटों के बीच चलेंगी. इसमें कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों का परिचालन 1 मार्च 2023 से होगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बैंक अवकाश

मार्च के महीने में होली और नवरात्रि जैसे कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इस कारण मार्च में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप लंबे समय से बैंक से जुड़ा कोई काम टाल रहे हैं तो उसे तुरंत निपटा लें.

2,000 रुपये का नोट

1 मार्च से ग्राहकों को इंडियन बैंक के एटीएम से 2,000 रुपए के नोट नहीं मिलेंगे. इसके लिए ग्राहकों को बैंक की शाखा में जाना होगा. इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए बैंक ने कहा कि एटीएम से 2,000 रुपये के नोट निकालने के बाद ग्राहक शाखा में आकर खुदरा में ले जाते हैं. इसे रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

एलपीजी की कीमतें

तेल वितरण कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी की कीमतों में संशोधन करती हैं. हालांकि, पिछली बार से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. मौजूदा समय में 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,053 रुपये, कोलकाता में 1,079 रुपये, मुंबई में 1,052.50 रुपये और चेन्नई में 1,068.50 रुपये है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit