नई दिल्ली । केन्द्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance DA) और महंगाई राहत में 3% की बढ़ोतरी कर दी है. अब सरकारी कर्मचारियों को उनके वेतन में डीए और डीआर 34% की दर से मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया गया.
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त और पेंशनर्स को महंगाई राहत की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है. ये बढ़ोतरी 01.01.2022 से लागू होगी. यें मौजूदा 31% से बढ़ाकर 34% कर दिया गया है.
बता दें कि सरकार के इस कदम से 47 लाख से अधिक कर्मचारियों और 68 लाख से अधिक पेंशनर्स को सीधा फायदा पहुंचेगा. वहीं सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर हर साल 9,544,50 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. गौरतलब है कि साल 2020 से डेढ़ साल के लिए सरकार ने कोरोना महामारी के चलते अपने वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों के लिए डीए और डीआर बढ़ोतरी को फ्रीज कर दिया था. अभी डीए एरियर का भुगतान नहीं किया गया है.
DA बढ़ने के बाद कितनी बढ़ेगी सैलरी
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बेसिक सैलरी का 34 % महंगाई भत्ता मिलेगा. अगर किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 18,000 रुपये है तो पहले 31% डीए की दर से कर्मचारी को 5,580 रुपये डीए मिल रहा था. हालिया, बढ़ोतरी के बाद कर्मचारी को 6,120 रुपये का डीए मिलेगा. इसका मतलब है कि 3 % डीए बढ़ने से 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!