नई दिल्ली | इन दिनों लगातार सोने और चांदी की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. इस दौरान गोल्ड की कीमतें भी 63,000 रुपये से ऊपर ही बनी हुई है. सोने की कीमतें इतनी ज्यादा है कि चाह कर भी लोग इसे खरीद नहीं पा रहे है. सोना खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है. सरकार की तरफ से गोल्ड में निवेश करने वालों को एक बेहतरीन मौका दिया जा रहा है.
गोल्ड में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर
सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से यदि आप भी इसमें निवेश नहीं कर पा रहे हैं, तो अब आपको इसी हफ्ते से सस्ता सोना खरीदने का मौका मिलने वाला है. मोदी सरकार की तरफ से 12 फरवरी 2024 के गोल्ड स्कीम के तहत गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का मौका दिया जा रहा है. हम सरकारी गोल्ड बॉन्ड सावरेन गोल्ड बॉन्ड 2023- 24 सीरीज IV की बात कर रहे हैं.
सरकार दे रही गोल्ड में निवेश का बेहतरीन मौका
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार की तरफ से गोल्ड बॉन्ड स्कीम है, जो निवेशकों को गोल्ड में इन्वेस्ट करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है. इसमें आपको बाजार से कम कीमतों पर शुद्ध गोल्ड मिल जाता है. इस गोल्ड बॉन्ड के करीब आपको 99. 9% शुद्ध सोने मे निवेश करने का चांस मिलता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस गोल्ड बॉन्ड को RBI की तरफ से जारी किया जाता है.
SGB को डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है, आप इस बॉन्ड के जरिए 24 कैरेट के 99.9% शुद्ध गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड में आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से ही निवेश करने की सुविधा मिलती है. अगर आप ऑफलाइन इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आप नामित बैंक की शाखा में विजिट कर सकते हैं.
इस प्रकार कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
- इसके लिए सबसे पहले आपको नामित बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर जाने के बाद आपको ई सर्विस क्षेत्र में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
- अब आपको बॉन्ड से संबंधित सभी जरूरी नियमों और शर्तों के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी है और पंजीकरण फार्म को ओपन करना है.
- इसे भरने के बाद आपको नॉमिनी से संबंधित जरूरी जानकारी भरनी है.
- सभी जानकारी को सत्यापित करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है.