नई दिल्ली | प्रधानमंत्री किसान सम्मान- निधि योजना या PM किसान योजना से जुड़े लाभार्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यदि किसी कारणवश आपको इस योजना का लाभ मिलना बंद हो गया तो अब परेशान होने और बैंक या सरकारी कार्यालयों की भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है. ऐसे किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा 12 फरवरी से अभियान चलाया जाएगा, जिसके माध्यम से इस समस्या का समाधान घर बैठे हो जाएगा.
पीएम किसान योजना के तहत, 15 किस्तों का लाभ किसानों को मिल चुका है और अब 16वीं किस्त का इंतजार हो रहा है. इस योजना के तहत, कुछ किसानों को लाभ मिलना बंद हो चुका है और उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि किस्तें मिलना क्यूं बंद हो गई है. किसानों की इसी परेशानी का समाधान करने के लिए कृषि मंत्रालय अभियान शुरू करने जा रहा है.
इस तरह चलेगा अभियान
कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि 12- 21 फरवरी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी समस्याओं का निवारण करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसमें राज्य सरकारें और जिला प्रशासन मिलकर देशभर के चार लाख से अधिक कामन सर्विस सेंटर की मदद से यह अभियान चलाएंगी.
उन्होंने बताया कि जिन किसानों को इस योजना का लाभ मिलना बंद हो गया है, उसकी दो प्रमुख वजह हो सकती है. पहला किसान का E- KYC न हुआ हो और दूसरी बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक न हो.
मौके पर ही होगा समाधान
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत इन दोनों समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन जरूरत के अनुसार गांव या ब्लॉक में कामन सर्विस सेंटर के शिविर लगवाएगा. यहां पर बैठे कर्मचारी किस्त अटकने का कारण देखेंगे और मौके पर उसका समाधान कराएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!