दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए आई जबरदस्त खुशखबरी, DRMC ने चुटकियों में कर दिया इस समस्या का समाधान

नई दिल्ली | रोजाना लाखों लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का इस्तेमाल करते हैं. इसे काफी सुविधाजनक और किफायती माना जाता है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम भी यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखना है. इसी क्रम में अब निगम द्वारा QR कोड टिकट का मेट्रो ट्रायल शुरू किया है. अब एक से अधिक यात्रा के दौरान किराया भुगतान के लिए यात्री इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. इसे स्मार्ट कार्ड की तरह रिचार्ज किया जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  TRAI Rule Change: 1 नवंबर से लागू हो जाएंगे TRAI के नए नियम, फर्जी मैसेज और फ्रॉड कॉल पर लगेगी रोक

Delhi Metro

इस दिन किया जाएगा शुरू

डीएमआरसी ने बताया कि इसी महीने के अंत तक या सितंबर के शुरुआती दिनों में स्टोर वैल्यू क्यूआर कोड टिकट का इस्तेमाल शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को डीएमआरसी के मोमेंटम 2.0 मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा. इसकी सहायता से यात्री आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.

यात्रियों को होगा ये फायदा

बता दें कि वर्तमान में कागज वाले QR कोड आधारित टिकट का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन डिजिटल QR कोड टिकट की सुविधा भी दी गई है. मेट्रो टिकट के भुगतान के लिए इसका एक बार ही इस्तेमाल हो पता है. यही कारण है कि हर बार यात्रा करने के लिए यात्रियों को अलग QR कोड टिकट लेना पड़ता है, लेकिन अब नए ऐप के जरिए डिजिटल कार्ड वॉलेट को रिचार्ज करके कई बार इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस प्रकार यात्रियों को होने वाले व्यर्थ के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit