दिल्ली- देहरादून रूट पर यात्रा करने वालों के लिए आई जबरदस्त खुशखबरी, ये टोल रहेगा फ्री, 3 राज्यों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली | दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर यात्रा का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल इस एक्सप्रेसवे पर अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा. बता दें की शुरुआत के लगभग 18 किलोमीटर के हिस्से में टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा, बाकी के सफर पर दूरी के हिसाब से टोल टैक्स देना होगा. बता दें कि इस टोल के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगो को ज़्यादा फायदा पहुंचेगा. इसके अलावा पूर्वी दिल्ली के कई हिस्सों में जाम से छुटकारा भी मिलेगा.

Dwarka

30 जुलाई से शुरू हो जाएगा यातायात

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे के एक हिस्से पर लोड टेस्टिंग का काम शुरू है. टेस्टिंग के बाद मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही एक्सप्रेस वे का अक्षरधाम से बागपत के (खेकड़ा) तक का यह हिस्सा यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. अनुमान है कि 30 जुलाई से पहले यहां यातायात शुरू हो जाएगा. एक ही एजेंसी द्वारा इस 210 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर टोल वसूलने का काम किया जाएगा. बागपत पीआईयू के अधीन मास्टर कंट्रोल रूम से पूरे एक्सप्रेस वे पर नजर रखी जाएगी. इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद जो यात्री दिल्ली से बागपत, लोनी, सहारनपुर और देहरादून की तरफ यात्रा करने के इच्छुक होंगे वह अक्षरधाम, विकास मार्ग, आईएसबीटी कश्मीरी गेट लिंक रोड और सिग्नेचर ब्रिज के रास्ते सीधा एक्सप्रेस वे पर आवागमन कर सकेंगे.

इस हिस्से पर ज़्यादा रहेंगी टोल दरें

बता दें कि NHAI द्वारा टोल टैक्स वसूली के नियमों को निर्धारित किया गया है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि टोल टैक्स की दरों को लेकर फैसला जल्दी कर लिया जाएगा. दिल्ली से बागपत (खेकड़ा) के बीच एक्सप्रेस वे का 90% हिस्सा एलिवेटेड है, जिस कारण यहां टोल की दरें ज्यादा रहेगी. आमतौर पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 2.75 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स लिया जाता है. लेकिन यहां दरें सामान्य से ज्यादा रह सकती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!