नई दिल्ली | अगर आपका भी घर खरीदने का सपना है, तो आप नई दिल्ली में अपना घर खरीद सकते हैं. आपके पास अच्छा मौका है दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण DDA द्वारा कई इलाकों में 40,000 से भी ज्यादा फ्लैटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं. 11 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर इन्हे आप खरीद सकते हैं. नरेला, रोहिणी, सिरासपुर, रामगढ़ और लोकनायकपुरम जैसे जगह पर यह फ्लैट स्थित है. 22 अगस्त 2024 से डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जा चुके हैं. 10 सितंबर 2024 से फ्लैट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.
DDA ने चलाई 3 योजनाएं
बता दें कि प्राधिकरण द्वारा 3 योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके तहत, 40,000 से ज्यादा फ्लैट्स बेचे जाएंगे. डीडीए द्वारा सस्ता हाउसिंग घर स्कीम 2024, DDA जनरल हाउस स्कीम 2024 और द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 चलाई जा रही है. DDA सस्ता हाउसिंग स्कीम 2024 ईडब्ल्यूएस और LIG के लिए है. DDA जनरल हाउसिंग स्कीम और द्वारका हाउसिंग स्कीम LIG, MIG और HIG के लिए है.
सस्ता घर हाउसिंग स्कीम
सस्ता घर हाउसिंग स्कीम के 34,177 फ्लैट्स LIG और EWS श्रेणियों के तहत बेचे जाएंगे. नरेला, रोहिणी, सिरासपुर, रामगढ़ कॉलोनी और लोकनायकपुरम में ये फ्लैट्स स्थित हैं. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर इनका आवंटन किया जाएगा. ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों को यह फ्लैट 11.5 लाख रुपए में मिल सकते हैं, लेकिन परिवार की सालाना आय 10 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, LIG फ्लैट्स की कीमत 25.2 लाख रुपए निर्धारित की गई है. सस्ता अगर हाउसिंग स्कीम 2024 के लिए आपको 2500 रुपए से रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. यहां एक बात ध्यान रखें कि जिन्होंने FCFS फेज IV या दिवाली स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023 (FCFS) में रजिस्टर किया था, उन्होंने उन्हें दोबारा से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
DDA जनरल हाउसिंग स्कीम
इस योजना के तहत, 5531 फ्लैट्स बेचे जाएंगे. 29 लाख रुपए इनकी शुरुआती कीमत है. यह फ्लैट जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में स्थित है. HIG, MIG और LIG श्रेणियां के फ्लैट्स बेचे जाएंगे.
DDA द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024
इस योजना के तहत 173 फ्लैट्स बेचे जाएंगे. इनकी कीमत 1.2 करोड रुपए से शुरू होगी. यह फ्लैट सेक्टर 14, 16बी और 19बी में स्थित है. यह योजना HIG, MIG और LIG श्रेणी के उपभोक्ता के लिए है.
अलग- अलग चरणों में जाएगा बेचा
इन फ्लैट्स को अलग- अलग चरणों में बेचा जाएगा. 10 सितंबर 2024 से इनकी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी. एक बार यदि अभी तक विशेष फ्लैट को चुन लेता है, तो उसके बाद 15 मिनट के अंदर उसे बुकिंग अमाउंट जमा करवाना होगा. इस दौरान वह फ्लैट बाकियों के लिए उपलब्ध नहीं होगा.
यह होनी चाहिए योग्यता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- अंतिम तिथि तक आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के लिए परिवार की सालाना इनकम 10 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. बाकी कैटेगरी के लिए ऐसी कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है.
- आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए.
ऐसे कर पाएंगे आवेदन
- सबसे पहले आपको दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाना होगा.
- उसके बाद, आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- स्क्रीन पर दिखाईदे रही जानकारी को भरना होगा.
- रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा.
- फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
- आवेदन फार्म को अपने पास सहेज कर रखें.