चंडीगढ़ | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज दिल्ली दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है. अक्टूबर महीने के दौरान दोनों के बीच यह दूसरी मुलाकात हुई है. पहली मुलाकात हरियाणा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद 9 अक्टूबर को हुई थी. इस मुलाकात के दौरान CM ने PM को हरियाणा की जनता की ओर से दिवाली पर्व की शुभकामनाएं भेंट की.
100 दिन के रोड मैप पर चर्चा
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नायब सैनी ने बताया कि हरियाणा के विकास को लेकर बनाए गए 100 दिन के रोड मैप को लेकर पीएम मोदी से चर्चा हुई है और प्रधानमंत्री ने हरियाणा के विकास में हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया है. इसके अलावा, मेट्रो और रेल नेटवर्क के विस्तार सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई है. राज्य में राज्यसभा की खाली हुई सीट को लेकर उन्होंने कहा कि इसका फैसला केन्द्रीय नेतृत्व करेगा.
विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से भेंट की और हरियाणा के मेरे 2.80 करोड़ परिवारजनों की ओर से दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
आपका मार्गदर्शन सदैव ही एक सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है।
हरियाणा वासियों से विशेष स्नेह रखने के लिए आपका हृदय… pic.twitter.com/59pjjq8uaN
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 26, 2024
कुलदीप बिश्नोई से हुई मुलाकात
दिल्ली दौरे पर सीएम नायब सैनी और कुलदीप बिश्नोई के बीच भी मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी पार्टी की जीत पर सीएम नायब सैनी को बधाई दी है. साथ ही, आदमपुर और नलवा विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर उनसे चर्चा की गई है. मुख्यमंत्री ने हमारी बातों को सुना है और विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने देने का भरोसा दिया है.
राज्यसभा सीट को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि सीएम नायब सैनी से मुलाकात के दौरान इस मामले को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई हैं और ना ही मैं किसी पद की दौड़ में शामिल हूं. BJP को लगेगा कि मैंने पार्टी के लिए मेहनत की है और मेरी जरूरत है तो पार्टी अपने आप देखेगी. मैंने अपनी ओर से इस तरह की कोई पहल नहीं की है और ना ही मुझे किसी पद की लालसा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!