लगातार दूसरे साल गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी हरियाणा की झांकी, ये होगा आकर्षण का केंद्र

नई दिल्ली | ऐतिहासिक राजपथ जो दशकों तक गणतंत्र दिवस की शान होता था अब कर्तव्य पथ बन चुका है. यह गणतंत्र दिवस पहला अवसर होगा जब देश के अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में समारोह का आयोजन होगा. कर्तव्य पथ पर परेड निकलेगी और अलग- अलग राज्यों की कला संस्कृति से लवरेज झांकियां भी इस पथ से होकर गुजरेंगी.

republic day haryana jhanki

गणतंत्र दिवस समारोह की चल रही है तैयारियां

गत वर्ष 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया था. उस दिन के बाद से ही राजपथ इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह गया. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह का गवाह बनने वालों को कर्त्तव्य पथ पर काफी कुछ बदला- बदला सा नजर आएगा. समारोह देखने वालों को सिटिंग अरेंजमेंट भी बिल्कुल नया नजर आएगा. पूरे कर्तव्य पथ पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. कर्तव्य पथ को देखने के लिए देश-विदेश से लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं और इसके उद्घाटन के बाद होने वाली परेड कई मायनों में ऐतिहासिक होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

हरियाणा का गौरव देखेगी दुनिया

इस बार दिल्ली में कर्तव्य पथ पर हरियाणा का गौरव देश ही नहीं बल्कि विदेशी लोगों के भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. हरियाणा द्वारा इस बार 26 जनवरी की परेड में श्री कृष्ण के विराट स्वरूप की झांकी बनाई गई है. दिल्ली में आज इस झांकी की पहली झलक देखने को मिली.

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव थीम पर तैयार

इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब 26 जनवरी की परेड में लगातार दूसरे साल हरियाणा की झांकी को प्रदर्शित किया जाएगा. पिछले साल खेलों में नंबर वन हरियाणा के थीम पर झांकी राजपथ पर चली थी. इस बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की थीम पर झांकी तैयार की गई है और झांकी को तैयार करने के लिए दूसरे राज्यों के कारीगरों को बुलाया गया था.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

अर्जुन को दे रहे हैं गीता ज्ञान

झांकी में श्री कृष्ण के विराट स्वरूप को कमल पर सवार दिखाया गया है. साथ ही, शेषनाग अपने फन से श्रीकृष्ण को ढंके हुए हैं. झांकी में श्रीकृष्ण अपने विराट स्वरूप के साथ ही अर्जुन को गीता का ज्ञान भी दे रहे हैं. स्वरूप के पीछे अर्जुन का रथ है और अर्जुन बैठकर गीता ज्ञान ले रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit