नई दिल्ली । अलीगढ़ जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. पुलिस ने हादसे से संबंधित घायल लोगों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9412729700 और 9454402808 जारी किया है.
दो रोडवेज बसों की हुई टक्कर हुआ बड़ा हादसा
घायलों को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसमें एक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. यह घटना लोधा थाना इलाके के गांव करसुआ में हुई. बता दे कि हरियाणा की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज बस का अगला टायर फट गया. जिसकी वजह से बस नियंत्रण से बाहर हो गई और खैर की तरफ से आ रही दूसरी हरियाणा रोडवेज की बस से जा टकराई. बता दे कि बस टकराते ही बैठे यात्रियों ने रोना व् चिल्लाना शुरू कर दिया. यात्रियों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे, किसानो एक साथ जुड़े और घायलों को बस से निकालकर अलीगढ़ अस्पताल में भेजा.
मौके पर तीन लोगों ने तोड़ा दम
इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. खेतों में काम कर रहे किसानों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया. बता दें कि यह टक्कर इतनी भयानक थी कि 3 की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. और 30 से अधिक यात्री अस्पताल में घायल है. बता दे कि फ़िलहाल डीएम व एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर हालत का जायजा लिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!