हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने भी दिया पहलवानों को समर्थन, अब नीरज चोपड़ा ने कही ये बात

नई दिल्ली | अब हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने भी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों को अपना समर्थन दिया है. ई- टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंच संघ के कई सदस्य कल जंतर- मंतर पर जाकर पहलवानों का समर्थन करेंगे. पहलवानों ने जब से समर्थन के लिए ऐलान किया है तब से उन्हें समर्थन दिया है.

Vinesh Phogat Jantar Mantar

खिलाड़ियों का शोषण बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष रणबीर गिल समैन ने कहा कि उनका खुला समर्थन खिलाड़ियों के साथ है. खिलाड़ियों का शोषण बेहद निंदनीय और शर्मनाक है. एक तरफ जब खिलाड़ी मेडल जीतकर आते हैं तो उन्हें देश का गौरव कहा जाता है और बाद में उनका इस तरह से शोषण किया जाता है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

उन्होंने कहा कि शोषण का शिकार हुए खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए और इस मामले में सरकार का रवैया बिल्कुल गलत है. मोदी सरकार को अध्यक्ष बृजभूषण पर लगाए जा रहे आरोपों का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मामले में कार्रवाई करने में सहयोग करना चाहिए.

जल्द से जल्द मिले न्याय : नीरज

भारतीय एथलीट और टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर दुख जाहिर किया है उन्होंने लिखा कि पहलवान इतनी मेहनत करते हैं और उनको इस हालत में देखना दुखी है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए और जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

पीटी उषा ने भी दिया समर्थन

प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर बरसते हुए पीटी उषा ने कहा कि सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता और देश की छवि खराब करना है. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के यौन उत्पीड़न और धमकी के आरोपों को लेकर स्टार पहलवान विनेश फोगट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर हैं. आईओए ने अभी तक आरोपों की जांच पूरी नहीं की है जबकि सरकार द्वारा नियुक्त निगरानी पैनल द्वारा की गई जांच को अभी सार्वजनिक किया जाना बाकी है.

धरने का है आज छठा दिन

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के जारी धरने का आज छठा दिन है. नाबालिग समेत 7 महिला खिलाड़ियों की शिकायत 21 अप्रैल को दिल्ली पुलिस को देने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद, खिलाड़ियों ने न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

धरना देने वाले पहलवानों को द ग्रेट खली की सलाह

द ग्रेट खली ने दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों द्वारा दिए गए धरने पर कहा कि वह अपील करते हैं कि सभी खिलाड़ी अपना धरना समाप्त कर अपने खेल पर ध्यान दें. उन्हें किसी भी तरह की राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए और अपने खेल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit