CLAT परीक्षा रिजल्ट 2025 में हरियाणवी छात्रों ने लहराया परचम, टॉपर्स ने साझा की रणनीति

नई दिल्ली | रविवार को CLAT 2025 Result जारी किया गया, जिसमें हरियाणा और मध्य प्रदेश के छात्रों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए. राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों का संघ ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT 2025 Result जारी किया, जिसमें इंदौर के साहिल राठौर और आदिती अवस्थी ने टॉप किया है. पीजी परीक्षा में उड़ीसा की छात्रा शीर्ष पर रही.

CLAT Judge Court Jobs

साहिल और अदिति ने किया टॉप

साहिल और अदिति दोनों ने 116 में से 97.75 अंक प्राप्त किए हैं. साहिल एमपी में दूसरे और ऑल इंडिया लेवल पर 28 वीं रैंक प्राप्त करने में कामयाब रहे, जबकि अदिति ने एमपी में तीसरी और ऑल इंडिया लेवल पर 32 वीं रैंक प्राप्त की. इनके अलावा, इंदौर की ही सौम्या पटेल ने ऑल इंडिया रैंक 115, प्रभांशु जाटव 196, महक जाट 197 और संभव मुकाती ने ऑल इंडिया रैंक की 477 वीं रैंक हासिल की है. भोपाल की प्रिया द्विवेदी को 124वीं और अनिर्बन दत्ता को 135वीं रैंक मिली है.

यह भी पढ़े -  LIC ने महिलाओं को रोजगार देने के लिए शुरू की यह नई स्कीम, शुरुआत में 35000 महिलाओं को मिलेगा लाभ

58 विद्यार्थियों के आए 99 फ़ीसदी से ज्यादा अंक

क्लैट यूजी 2025 परीक्षा में शामिल 58 विद्यार्थियों के 99 फ़ीसदी से ज्यादा अंक आए हैं. साहिल पिता सतीश राठौर और अदिति पिता संजय अवस्थी ने भी 99% से अधिक अंक प्राप्त किए. दोनों ने 12वीं तक की पढ़ाई प्राइवेट स्कूल से की है. उन्होंने अपनी सफलता की रणनीति सांझा करते हुए बताया कि विद्यार्थियों को सिलेबस पर फोकस करके अपनी तैयारी करनी चाहिए. इसके अलावा, टाइम मैनेजमेंट का भी ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़े -  CLAT 2025 परीक्षा में हरियाणा के सक्षम ने गाड़े झंडे, 99.99 परसेंटाइल के साथ किया देशभर में टॉप

ऐसे देखें क्लैट 2025 का रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
  • ऊपर दाएं कोने पर स्थित ‘CLAT 2025’ बटन पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें.
  • आपकी स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर लें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit