हरियाणा को जल्द मिलेगा 2 नई रेलवे लाइनों का तोहफा, दशकों पुराना इंतजार खत्म

नई दिल्ली ।  सरकार का आम बजट 2022 पेश होने के बाद हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. इस बजट के बाद, हरियाणा के लोगों की लगभग 40 साल पुरानी एक मांग पूरी होती नजर आ रही है. चंडीगढ़ से यमुनानगर तक के रूट पर रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे पहले ही हो चुका है, लेकिन तकनीकी पेंच फंसने और जमीन उपलब्ध ना होने के चलते रेलवे लाइन अब तक बिछाई नहीं सकी है, लेकिन इस बार फिर से बजट में इस परियोजना को शामिल किया गया है. सरकार के इस कदम से चंडीगढ़, नारायणगढ़ और यमुनानगर रुट पर लोगों को काफी सहूलियत होने की उम्मीद है.

TRAIN RAILWAY STATION

हालांकि ये एकलौती रेल लाइन नहीं है जिसका आम बजट में जिक्र हुआ है. इसके अलावा पानीपत-मेरठ रेल लाइन को भी इसमें शामिल किया गया है, जिसकी घोषणा 2010-11 के रेल बजट में की गई थी. यह लाइन भी घोषणा के बाद से अटकी हुई, लेकिन अब फिर से बजट में इसका जिक्र होने से इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद जगी है. यदि पानीपत से मेरठ को रेलवे लाइन से जोड़ा जाता है तो इससे यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला और चंडीगढ़ जिले के लोगों को काफी फायदा होगा.

104 किलोमीटर लंबी प्रस्तावित पानीपत मेरठ रेलवे लाइन की अनुमानित लागत लगभग 948 करोड रुपए है. 2010-11 के बजट में इस रूट पर रेलवे लाइन की घोषणा से पहले जो सर्वे किया गया था उसने पाया गया था कि 100 रुपये में से लगभग पौने 5 रुपये की दर से रेलवे को इस रूट पर लाभ मिलेगा. इस लाइन से रेलवे को सालाना 45 करोड रुपए की आय होने की उम्मीद है, लेकिन इसके बावजूद अब तक इसका काम शुरू नहीं किया जा सका है.

यदि यह दोनों रेलवे लाइन बिछती हैं तो इससे आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी. राजधानी चंडीगढ़ से लेकर यमुनानगर तक और मेरठ से पानीपत तक लोगों को इन रूटों का बेसब्री से इंतजार है. इस रूट पर लाखों लोग रोज यात्रा करते हैं जो कि रेलवे लाइन की सुलभ व्यवस्था ना होने के चलते परिवहन के अन्य साधनों पर निर्भर हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!