नई दिल्ली | HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को एक जोरदार झटका दिया है. बैंक की तरफ से हाउसिंग लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में बदलाव किया गया है. बैंक की तरफ से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि 20 दिसंबर 2022 से प्राइम लेंडिंग रेट में 0.35% पॉइंट की बढ़ोतरी की जाती है. इस फैसले के बाद होम लोन की मिनिमम दर बढ़कर 8.65% हो गई है. HDFC बैंक के अनुसार, होम लोन पर 8.65% की दर से ब्याज सिर्फ उन ग्राहकों के लिए ही होगा, जिनका क्रेडिट स्कोर 800 या फिर उससे ज्यादा है.
HDFC बैंक ने दिया झटका
इसी साल मई से लेकर अब तक एचडीएफसी बैंक की तरफ से लोन की दरों में 2.25% तक का इजाफा किया जा चुका है. एक बार फिर से होम लोन की दरों को बढ़ाया गया है. होम लोन पर ब्याज दर बढ़ने से लोगों की ईएमआई बढ़ेगी. बढ़ी EMI का बोझ कम करने के लिए एक उपाय लोन का टेंन्योर है. HDFC बैंक ने पिछले महीने भी प्राइम लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया था. एचडीएफसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि एडजेस्टेबल रेट होम लोन को फ्लोटिंग या वेरिएबल रेट लोन के रूप में भी जाना जाता है.
SBI बैंक ने किया MCLR में इजाफा
देश में भले ही महंगाई कम हो गई हो परंतु आम आदमी पर बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. बैंक लोन लेने वाले लोगों कों अपनी कमाई का एक हिस्सा EMI के रूप में खर्च करना पड़ता है. बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया, जिसके बाद तमाम बैंकों ने भी अपना कर्ज महंगा कर दिया.
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने भी कस्टमर को एक बड़ा झटका दिया. बैंक की कर्ज दरों या फिर MCLR में 25 बेसिक प्वाइंट का इजाफा किया गया. इसके बाद सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे और अब आपको पहले से ज्यादा EMI का भुगतान करना होगा.
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 15 दिसंबर 2022 से लागू हो चुकी है. इस इजाफे के बाद एसबीआई के 1 दिन की अवधि वाली MCLR 7.6% से 7.85% हो गई है. 1 महीने और तीन महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 7.75% से 8%, 6 महीने और 1 साल की अवधि के लिए MCLR 8.05% से बढ़कर 8.3% हो गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!