हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी पर हाईकमान नाराज, विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने दिए ये निर्देश

नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की अध्यक्षता में हरियाणा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में एक बैठक हुई जिसमें लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को लेकर फीडबैक लिया गया और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले 5 सांसदों समेत कई अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे.

Congress Baithak

गुटबाजी को लेकर जताई नाराजगी

हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर कांग्रेस हाईकमान ने कड़ा ऐतराज जताया है. हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया की ओर से बैठक में रखी गई रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने हरियाणा के कांग्रेस नेताओं को सख्त हिदायत दी है कि वे एक-दूसरे की न तो खिलाफत करें और न सार्वजनिक रूप से कोई ऐसा बयान दें, जिससे पार्टी कमजोर हो.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

उन्होंने मीडिया में पार्टी विरोधी बयानों को लेकर भी कड़े निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इस संबंध में हरियाणा प्रभारी को संज्ञान लेने के लिए अधिकृत किया गया है. दोनों नेताओं ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए एकजुटता के साथ आगे बढ़ने की नसीहत दी है.

हरियाणा में प्रदर्शन सराहनीय

लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए हरियाणा कांग्रेस के नेतृत्व की सराहना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन हरियाणा में रहा है और इसके लिए आप सभी के सामूहिक प्रयासों की कांग्रेस पार्टी सराहना करती है. राहुल ने दीपेंद्र हुड्डा को सबसे बड़ी जीत के लिए बधाई दी.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

वहीं, इस दौरान बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की गई और सांसदों के साथ-साथ विधायकों से भी राय ली गई. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाईकमान को आश्वस्त किया कि हरियाणा में बड़े बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी.

सिफारिश पर नहीं मिलेगी टिकट

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के नतीजों से संतुष्ट नजर आए राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आवंटन का फार्मूला भी तय कर दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति वफादार, मजबूत और जिताऊ चेहरों को ही टिकट दिया जाएगा. राहुल ने स्पष्ट किया कि सिफारिश की बजाय सर्वे के आधार पर विधानसभा की टिकटें दी जाएंगी. खड़गे और राहुल ने हरियाणा के नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा-पत्र बनाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

किरण चौधरी को लेकर दी प्रतिक्रिया

किरण चौधरी के पार्टी छोड़ने पर राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे समय में पार्टी छोड़ने वालों के लिए कोई सहानुभूति नहीं होनी चाहिए. जिसे पार्टी की नीति और फैसले पसंद नहीं, वो पार्टी छोड़कर जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit