नई दिल्ली । किसानों द्वारा किए गए भारत बंद (Kisan Aandolan) के बीच एक नया मोड आ गया है. आज शाम 7:00 बजे गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों को मिलने बुलाया है. यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के द्वारा दी गई है. टिकैत ने जानकारी देते हुए कहा कि, “हम अभी सिंघु बॉर्डर पर जा रहे हैं, वहीं से गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग के लिए रवाना होंगे”. ऐसा पहली बार हो रहा है जब अमित शाह किसानों के साथ डायरेक्ट बात करेंगे. दूसरी तरफ चक्का जाम के 4 घंटे बाद किसान अब सड़कों से हटना शुरू हो गए हैं.
हरियाणा मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री से की मुलाकात
बुधवार को किसानों की सरकार के साथ छठे राउंड की बैठक भी होनी है. इससे पहले आज दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ भेंट की है. लेकिन किसानों ने भी साफ कह दिया है कि कानून वापस लेने से कम उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है.
सड़कों से पीछे हटे प्रदर्शनकारी
आज 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक किसानों ने चक्का जाम करने का घोषणा की थी. लेकिन अब दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सभी किसान प्रदर्शनकारी सड़कों से पीछे हटने लगे हैं. जिन दो लेन को सुबह बंद किया गया था उन्हें भी खोल दिया गया है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया है कि हमारा विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण है. किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं की जा रही है. हमारे द्वारा लगाए गए बंद में जो भी लोग दो-तीन घंटे के लिए फंसेंगे उन तक पानी और फल हम स्वयं पहुंचाएंगे.
सरकार लिखित में दिलवाए भरोसा
गाजीपुर-गाजियाबाद बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि सब कुछ सरकार के हाथ में है. अगर सरकार कानून बना सकती है तो हटा भी सकती है. सरकार को चाहिए कि वह किसान संगठन और एक्सपर्ट के साथ मिलकर कार्य करें. जब हमारी मांगों पर हमें लिखित में भरोसा दिलवाया जाएगा तभी हम पीछे हटेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!